झारखंड सरकार के उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी , अंग्रेजी मीडियम में निःशुल्क होगी पढ़ाई

Join Us On

झारखंड सरकार के उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी , अंग्रेजी मीडियम में निःशुल्क होगी पढ़ाई

झारखंड सरकार

राँची : झारखंड सरकार के उत्कृष्ट विद्यालय  http://Schoolमें
नामांकन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। झारखंड सरकार द्वारा 80 उत्कृष्ट विद्यालय खोली गई है। जहाँ इसी सत्र से सीबीईएसआई बोर्ड के अधीन इंग्लिश मीडियम में झारखंड के बच्चों का निःशुल्क नामांकन से लेकर पढ़ाई तक होगी।

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उद्घाटन के बाद जिलों के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 (इंग्लिश मीडियम के सरकारी स्कूल) के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई तय थी। अब विद्यालयों से निशुल्क आवेदन फॉर्म लेने की तिथि को फिर से बढ़ाया गया है।

बतादें कि शनिवार को राज्य परियोजना निदेशक ने एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी जिलों को दी। स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्ट विद्यालय) में नामांकन के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि को अब 15 मई से बढ़ाकर 19 मई 2023 कर दी गई है।

जून महीने से पहले सत्र की होगी शुरुआत

वहीं उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय ‘मुख्यालय जिला हजारीबाग के चार उत्कृष्ट स्कूलों में नामांकन के लिए आवेदन के फॉर्म जमा होंगे। इसके बाद स्कूटनी और फाइनल मेरिट लिस्ट को जारी होगी। नामांकन के लिए सभी स्कूलों में निःशुल्क फार्म वितरण का कार्य प्रगति पट है। प्लस टू जिला स्कूल व गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के कक्षा छह, सातवीं, आठवीं एवं नौवीं में 40-40 सीट निर्धारित है।

वहीं सत्र 2023-24 के लिए दोनों स्कूलों में 160-160 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया पूरा होते ही जून महीने से ही पहला सत्र भी प्रारंभ होगा। बरही मॉडल पहले से इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में है। चालू सत्र में यहां कक्षा कक्षा छह, सातवीं, आठवीं एवं नौवीं में 132 सीटों पर नामांकन होगा। इसी प्रकार चरही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 75 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।

संसाधन युक्त हैं उत्कृष्ट विद्यालय : डीईओ उपेंद्र नारायण

हजारीबाग डीईओ उपेंद्र नारायण ने कहा कि उत्कृष्ट स्कूलों को संसाधन युक्त बनाया गया है। जून महीने से ही पहला सत्र चालू होग। निजी स्कूलों की तरह ही विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी की है। गरीब, असहाय और निर्धन परिवार के विद्यार्थी भी निजी स्कूलों की तरह सरकारी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। चारों उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया जारी है।

बड़ी खबर : झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन 24 मई को,सीएम और चीफ जस्टिस के बीच हुई वर्चुअल बैठक

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button