शिक्षक के लापरवाही से मॉडल स्कूल के 17 बच्चों का नौंवी में रजिस्ट्रेशन छूटा, अनशन तोड़वाने गई डीईओ हुई बेहोश
जमशेदपुर के घाटशिला के मॉडल स्कूल धालभूमगढ़ के शिक्षक की लापरवाही के वजह से विद्यालय के 17 विद्यार्थियों का कक्षा 9वीं में रजिस्ट्रेशन छूट गया। जिससे छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक 3 सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार से बीआरसी कार्यालय धालभूमगढ़ के बाहर के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ हुए थे।
इसी बीच भूख हड़ताल समाप्त कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) निर्मला कुमारी बरेलिया बीआरसी कार्यालय पहुंची थी जहां विद्यार्थियों व अभिभावकों के बातचीत के बीच ही डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया अचानक अचेत होकर बेहोश होकर गिर गई।
सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र प्रसाद अखौरी अपनी टीम के साथ तुरन्त अनशन स्थल पर पहुंचे और प्राथमिक जांच कर कई आवश्यक दवाएं भी दी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी होश में आने के बाद अपने साथ लाई दवा लेने के बाद स्वास्थ्य महसूस की। डीईओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि काफी गर्मी के कारण अचेत हुई या फिर ब्लड प्रेशर के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुआ था। जमशेदपुर जाकर ट्रीटमेंट करवाएंगे।
सामान्य स्थिति में आने के तुरन्त बाद ही बच्चों तथा अभिभावकों को लिखित आश्वासन देते हुए जूस पिलाकर अनशन को डीईओ ने समाप्त कराई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ( BDO) सविता टोपनो के अलावा पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं छात्र प्रतिनिधि के अलावे बीईईओ भी मौजूद थे ।