JAC सचिव के आदेशानुसार मदरसा में शिक्षक बहाली को लेकर विज्ञप्ति जारी,ऐसे करें आवेदन

सचिव,
JAC, रांची के पत्रांक JAC / MADRASA / 802/-977 / 23 दिनांक 11.03.23 के द्वारा मदरसा ताईदुल इसलाम, डोकाडीह, पो0 मंडरो, वाया मिर्जा चौकी, जिला साहेबगंज – 813208 में दो आलिम एक मौलवी एवं एक हाफिज शिक्षक के स्वीकृत रिक्त पदों पर नई नियुक्ति का आदेश के आलोक में विज्ञप्ति जारी की गई है।
Advertisements
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवारों से उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु JAC के निम्न शर्तों पर स्व हस्तलिखित आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आलिम का एक पद झारखण्ड सरकार के आरक्षण नियम के तहत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति हेतु आरक्षित है। अनुसूचित जाति / जनजाति द्वारा आवेदन अप्राप्त होने पर OBC की नियुक्ति की जाएगी। सभी पदों पर नियुक्ति हेतु उर्दू एंव अरबी भाषा जानना आवश्यक है।
शैक्षणिक योग्यता : आलिम पद हेतु न्यूनतम आलिम बोर्ड अथवा मान्यता प्राप्त मदारिसा से फजीलत मौलवी पद हेतु न्यूनतम योग्यता मौलवी बोर्ड अथवा मान्यता प्राप्त मदरसा से आलमियत ।
हाफिज पद हेतु किसी भी मदरसा से हिफ्ज की डिग्री लाजमी ।
आयू :- सामान्य वर्ग 18-35 वर्ष,
OBC – 18-37 वर्ष,
महिला वर्ग 18-38 वर्ष एवं SC/ST . हेतु 18-40 वर्ष ।
वेतनमान:
आलिम-5200-20,200, जी.पी. 2400/- एवं अन्य कहीं ।
मौलवी – 5200- 20,200, जी.पी. 2000/- एवं अन्य भते ।
हाफिज 4400-7440, जी. P1650/- एवं अन्य भते ।
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 24 /05 / 2023
उक्त स्वीकृत रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु फोटो युक्त स्व हस्तलिखित सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति, आरक्षित पद हेतु जाति प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ दिनांक 24.05.23 तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव मदरसा को प्राप्त करा दें। उक्त तिथि के बाद आवेदन अस्वीकार्य होंगे।
एक पासपोर्ट साईज का फोटो अलग से आवेदन के साथ देना आवश्यक है। अपना प्रवेश-पत्र दिनांक 26.05.23 को मदरसा से प्राप्त कर लें ।
29 तारीख को आयोजित होगी परीक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी, साहेबगंज के पत्रांक 836 दिनांक 27.04.23 के आदेशानुसार +2 राजस्थान उच्च विद्यालय, साहेबगंज में 29.05.23 को 9.30 बजे पूर्वाहन जाँच परीक्षा हेतु उपस्थित रहें।
परिषद के नियमानुसार लिखित परीक्षा 80 अंको की और मौखिक परीक्षा 20 अंको की होगी। लिखित परीक्षा 10 बजे दिन से 12 बजे दिन तक और मौखिक परीक्षा 01 बजे से आरम्भ होगी। अन्तवीक्षा के समय सभी मूल प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल वर्जित होगा। उम्मीदवार को किसी प्रकार का खर्च देय नहीं होगा।
Advertisements
बड़ी खबर : झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन 24 मई को,सीएम और चीफ जस्टिस के बीच हुई वर्चुअल बैठक