Search
Close this search box.

CBSE BOARD में सुरेखा पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन,आरव राज ने रचा इतिहास

CBSE BOARD में सुरेखा पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन,आरव राज ने रचा इतिहास

Join Us On

CBSE BOARD में सुरेखा पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन,आरव राज ने रचा इतिहास

CBSE BOARD में सुरेखा पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन,आरव राज ने रचा इतिहास

सीबीएसई बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ । जिसमें प्रखण्ड के नवभारत जागृति केन्द्र द्वारा संचालित सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल , बहेरा का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें विद्यालय के आरव राज ने इतिहास रच दिया। इस सम्बंध विद्यालय की प्राचार्या रीना पांडेय ने बताया कि विद्यालय के आरव राज बारहवीं बोर्ड 2023 में 92% अंक प्राप्त कर स्कूल के लिए इतिहास रचने का कार्य किया।




विद्यालय से 68 विद्यार्थियों ने दिया था एग्जाम,48 ने लाया प्रथम

विद्यालय से 12 वीं बोर्ड में कुल 68 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे । जिसमें 48 छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय का रिजल्ट 95% रहा।

इन्होंने बनाई विद्यालय के टॉप ट्वेंटी में जगह

टॉप बीस छात्र छात्राओं ने 80% से उपर अंक प्राप्त किए। जिसमें आरव राज 92%, आमिर राजा 91%, गौरव कुमार 91%, रोशनी , go %, अभिनव राज 90% , अंशकुमार 89%, शिवम कुमार 89% प्रत्युश कुमार 89%, अभिजित 88% पवन 88%, अंकित अनंत 85%,रंजीत 85%, अनुकुल चन्द 85% , मानसी राज 84%, सोहाई 84% परमानन्द 83%, अंकित 82% और हिमांशु राज 81% प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।




विद्यालय ने की खुशी जाहिर

सीबीएसई बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय के सचिव गिरीजा सतीश एवं अध्यक्ष सतीश गिरिजा ने छात्र- छात्राओं को बधाई दी। प्रबन्धक गन्धर्द गौरव ने विद्यालय के बेहतर रिजल्ट पर उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को बधाई दी एवं शिक्षकों को ढेर सारी शुभकामनाएँ दी। प्राचार्या रीना पाण्डेय ने विद्यालय के उत्तीर्ण क्षेत्र – छात्राओं को बेहतर अंक प्राप्त करने वालों से उनके मेहनत एवं लगन की सराहना की। साथ ही कहा कि शिक्षकों के मेहनत, सही दिशा निर्देश एवं अनुशासन ही बेहतर रिजल्ट लाने में अहम भूमिका दिलाई है।




सभी शिक्षकों को ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद भी दिया। भविष्य में और भी बेहतर करने की कामना की ।अभिभावको के सहयोग के लिए भी विद्यालय की प्राचार्या ने सराहना की ।

बड़ी खबर :झारखंड में 6000 कांस्टेबल की जल्द होगी बहाली, रिक्त पदों का डाटा तैयार




Slide Up
x

Leave a Comment