श्रम , नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय भर्ती कैम्प सूचना

Join Us On

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय भर्ती कैम्प सूचना

श्रम

झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत दिनांक 15 मई 2023 को जिला नियोजनालय, पाकुड़ परिसर में एक दिवसीय भर्ती कैम्प आयोजित होने जा रहा है।

भर्ती
कैम्प के लिए झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित आवेदकों को सूचित किया गया है कि दिनांक : 15 मई 2023 को प्रातः 10:00 बजे जिला नियोजनालय, पाकुड़ कार्यालय परिसर में आयोजित भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर निम्नवत रिक्तियों से संबंधित रोजगार के सुअवसर का लाभ उठायें।




Advertisements

कंपनी का नाम : इनोदया प्रीसेप्टर्स प्रा. लिमिटेड

तारीख : 15.05.2023

रिक्ति की संख्या : 450

योग्यता : 10वीं 12वीं आईटीआई

आयु : 18-35 (पुरुष)

वेतन :
डिप्लोमा 08 घण्टे : 16157
12 घण्टे : 22157
वेतन
आईटीआई :
08 घण्टे : 15835
12 घण्टे : 21333
वेतन
10वीं, 12वीं :
08 घण्टे : 14066
12 घण्टे : 19066

नौकरी करने का स्थान : Karnataka, Tamilnadu




नोट : आवेदक को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि जिला नियोजनालय, पाकुड़ में आवेदक नियोजनालय के वेव पोर्टल http://www.rojgar.jharkhand.gov.in के होमपेज के New Jobseeker में जाकर स्वयं निबंधन कर सकते हैं। चूँकि रिक्ति निजी क्षेत्र से सम्बन्धित है इसलिए सभी प्रकार के सेवा शर्तों, चयन प्रक्रिया के लिए नियोजक उत्तरदायी है, नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करता है। इसके अतिरिक्त आवेदक http://www.ncs.gov.in पर भी अपना निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें भी अनेक नियोजन अवसर उपलब्ध है।

बड़ी खबर :JTET उतीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने झारखंड सरकार से लेकर शिक्षा सचिव तक सौंपा ज्ञापन, शिक्षक नियुक्ति पर रोक

www.ncs.gov.in





Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']