JTET उतीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने झारखंड सरकार से लेकर शिक्षा सचिव तक सौंपा ज्ञापन, शिक्षक नियुक्ति पर रोक
JTET
उतीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा 2016 के बैनर तले जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मुख्य सचिव , झारखंड सरकार , प्रधान सचिव , मुख्यमंत्री सचिवालय,सचिव , कार्मिक प्रशासनिक एवं राजभाषा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग,सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को सौंपा गया ।
नई नियुक्ति नियमावली- “झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग नियुक्ति नियमावली 2022” का विरोध जताने के संदर्भ में और झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली, 2012 के तहत् (यथाशीघ्र 26000 शिक्षकों की बहाली करने को लेकर यह विज्ञापन सौंपा गया है।
काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा सीधी नियुक्ति की मांग
हमलोग झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत् जेटेट 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थी है। जेटेट, 2016 उत्तीर्णता के बाद आज तक हमलागों की एक बार भी बहाली नहीं किया गया है। उक्त नियमावली में मेघा सूची बनाकर काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा सीधी नियुक्ति करने की व्यवस्था है जिसके तहत जेटेट 2013 उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का मेधा सूची बनाकर अनेको बार काउंसिलिंग प्रक्रिया द्वारा सीधी नियुक्ति की गई है।
आमरण अनशन के दौरान मिला था नियुक्ति का आश्वासन
हमलोगों के द्वारा नियुक्ति करवाने के लिए दिनांक 08.10.2020 से 22.10. 2020 तक मोरहाबादी, राँची में राज्य के 24 जिलों के अभ्यार्थियों द्वारा आमरण अनशन किए. जिसमें राज्य सरकार के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह एवं शिक्षा सचिव श्री राहुल शर्मा जी से वार्ता में हमारी मांगों को उचित ठहराते हुए इस बात की सहमति के बाद आमरण अनशन समाप्त हुआ कि आपलोगों को अधिकतम 3 महीने में अर्थात् फरवरी 2021 तक काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा मेघा सूची बनाकर सीधी बहाली कर ली जाएगी।
किन्तु आज तक हमारी बहाली की प्रक्रिया शुरू तक नहीं की गई है। इस बीच सरकार के प्राय सभी विधायकों मंत्रियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को नियुक्ति करने हेतु अनुनय-विनय करते रहने के अलावे निवेदन पत्र देते रहे हैं।
सहायक आचार्य संवर्ग नियमावली, 2022 के तहत विज्ञापन नहीं जारी करने की मांग
शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों (वर्ग 1 से 8) में शिक्षक नियुक्ति हेतु दिनांक 07.06.2022 को “सहायक आचार्य संवर्ग नियमावली, 2022” की अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें जेटेटे उत्तीर्णता के पश्चात् ग्रेड-पे एवं वेतनमान को कम करते हुए एक और चयन परीक्षा के बाद नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। वहीं एक ही विद्यालय में एक ही कार्य हेतु तीन प्रकार के शिक्षक (सहायक शिक्षक, सहायक आचार्य, साक्षरता सहायक अध्यापक) कार्यरत रहेंगे, जिनकी वेतनमान एवं ग्रेड-पे अलग-अलग होंगे। (हमलोगों के जेटेट प्रमाण पत्र में सहायक शिक्षक में बहाली हेतु मान्यता उल्लेखित है।
श्रीमान् नई नियमानली अर्थात् झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग नियुक्ति नियमावली 2022 के प्रावधानों में पूर्व के नियुक्ति नियमावली, 2012 से विपरीत प्रावधानों का निर्माण किया गया है जिसे गौर से देखने की कृपा करें।
कंडिका (ख) एवं (ग) तीन पालियों ( 730 घंटा) में कुल 350 अंकों का परीक्षा होगी।
ध्यातव्य है : (1) अन्य दूसरे किसी भी राज्यों में टेट परीक्षा के लिए ऐसे प्रावधान नहीं है।
(2) झारखण्ड में भी उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षक नियुक्ति में भी उपर्युक्त ऐसा प्रावधान नहीं है।
कंडीका- 25 (क) (1) (2) :- सहायक आचायों का 10 वर्ष तक संतोषजनक शिक्षण कार्य होने के पश्चात् ही सहायक शिक्षक में प्रोन्नति किया जाएगा। इसके बाद ही ग्रेड-पे क्रमश वर्ग 15 एवं 8 में 4200 एवं 4600 तथा वेतनमान 9300-34800 रुपये दिए जायेंगे।
ध्यातव्य है: आज से पूर्व तक झारखण्ड में जेटेट उत्तीणता के पर सहायक शिक्षक पद संवर्ग में ही बहाली होते आया है तथा ग्रेड-पे एवं वेतनमान में कमी नहीं की गई है।
अतः जेट 2013 एवं 2016 उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थिगण उपर्युक्त सहायक आचार्य स्वर्ग नियमावली 2022″ का नैतिक अभ्यार्थियों की और से विनयपूर्वक निम्नलिखित
मांग करती है।
1) हमलोगों की नियुक्ति झारखण्ड प्रारंभिक सहायक शिक्षक नियमावली 2012″ के तहत् अर्थात् काउसिलिंग प्रक्रिया के द्वारा मेघसूची के आधार पर सीधी बहाली यथाशीघ्र की जाय।
2) आगामी 20000 शिक्षक बहाली प्रक्रिया चूंकि पूर्व से स्वीकृत रिक्ति है अतः वेतनमान 9300-34800 एवं ग्रेड पे 4200 ( वर्ग 1 से 5) तथा 4600 ( वर्ग 8 से 8) में कमी नहीं की जाय।
अतः उपर्युक्त बिन्दुओं (माग) पर अतिशय समाधान करने की मांग की है।