JAC NOTICE : प्रस्वीकृत / स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर महाविद्यालय एवं उच्च विद्यालय को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी
झारखंड अधिविद्व परिषद राँची के विज्ञप्ति संख्या 26/2023 के माध्यम से राज्य के सभी प्रस्वीकृत / स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर महाविद्यालय एवं उच्च विद्यालय को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी किया गया है । यह आदेश जैक अध्यक्ष के आदेश से सचिव द्वारा जारी किया गया है।
मांगा गया यू डाइस कोड
एतद् द्वारा राज्य के सभी प्रस्वीकृत / स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर महाविद्यालय एवं उच्च विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक को सूचित किया गया है कि अपने संस्थान का U-DISE Code दिनांक 13.05.2023 तक परिषद् कार्यालय को उपलब्ध कराई जाय।
जिन संस्थानों के पास U-DISE Code उपलब्ध नहीं है, उन्हें निदेशित किया जाता है कि अपने जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक या प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर इस निमित्त आवश्यक प्रक्रिया करना सुनिश्चित किया जाय।
साथ ही दिनांक 13.05.2023 तक की गई प्रक्रिया से परिषद् कार्यालय को अवगत कराया जाय।
ध्यातव्य हो कि सभी शिक्षण संस्थानों को U-DISE Code प्राप्त करना अनिवार्य है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रस्वीकृत / स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर महाविद्यालयों एवं उच्च विद्यालयों के U-DISE Code की मांग की जा रही है। अतः इसे गम्भीरता से लिया जाय।
निर्धारित तिथि के बाद जिन इंटर महाविद्यालय / उच्च विद्यालय के द्वारा किसी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं कराई जाती है तो उनके संस्थान को प्राप्त प्रस्वीकृति / स्थापना अनुमति को आगे बरकरार रखने पर पुनर्विचार हेतु परिषद् बाध्य होगी।