VBU : Integrated B.A. / B.Sc. B.Ed. Semester- III,परीक्षा के लिए Online परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए आज है अंतिम तिथि
विनोबा
भावे विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार Integrated B.A. / B.Sc. B.Ed. Semester- III, 2021-25 परीक्षा के लिए Online परीक्षा प्रपत्र भरने को लेकर की आज अंतिम तिथि है।
बिना दंड परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि : 09.05.2023 तक
विभाग द्वारा परीक्षा प्रपत्र स्वीकार (Accept ) / अस्वीकार (Reject) करने की अंतिम तिथि (जिस तरह का केस हो) : 10.05.2023 तक है
बतादें कि जारी सूचना में कहा गया है कि दिनांक 10.05.2023 से 100/- रूपये प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त विलम्ब शुल्क के
साथ परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं।
2. पाठ्यक्रम में उलेखित नियमानुसार जो परीक्षा प्रपत्र भरने योग्य है सिर्फ वही परीक्षा प्रपत्र भरेंगे। अन्यथा प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।
3. परीक्षा शुल्क-2050 /-
4. जो परीक्षार्थी संबंधित सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित है, वे परीक्षा प्रपत्र नहीं भरेंगे।
5. उपरोक्त तिथि के बाद परीक्षा प्रपत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेगें।
6. परीक्षा प्रपत्र Online mode में www.vbuuniv.in / www.vbu.ac.in में भरा जाएगा परीक्षा फार्म भरने से पहले निम्नलिखित दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें a) नए आवेदकों को “Registration for New User” लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे “Create
User” पेज खुल जाएगा।
(b) “Create User” पृष्ठ के अंतर्गत सभी जानकारियों को भरना अनिवार्य है जिन्हें तारांकित चिह्न (*) द्वारा
इंगित किया गया है।
c) जिन आवेदकों के पास वैध ईमेल आईडी नहीं है उन्हें नया “User” बनाने से पहले ईमेल आईडी बनाना होगा। आवेदकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ईमेल आईडी और पासवर्ड को भविष्य के सभी पत्राचार / संदर्भ के लिए सुरक्षित रखा जाए।
d) नए “User” के निर्माण की पुष्टि के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। पुष्टि करने के लिए उस ओटीपी को भरें।
e) आगे बढ़ने से पहले अपने पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
स्कैन की गई तस्वीर का आकार और हस्ताक्षर अलग-अलग 20 KB से 50 KB तक एवं JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए हस्ताक्षर केवल काली स्याही के बॉल पेन से किए जाने चाहिए।
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें और फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
8) “Create User” पृष्ठ को पूरा करने के बाद पृष्ठ के नीचे दिए गए “Sign up” बटन पर क्लिक करें।
h) परीक्षा शुल्क भुगतान के पूर्व सभी कॉलम सही तरह से भरा है कि नहीं इसकी जाँच कर लें।
i) Final submission के बाद किसी तरह का कोई संशोधन नहीं हो सकता है।
j) फार्म भरने में किसी तरह की समस्या होने पर इन नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करें।
VBU : Integrated B.A. / B.Sc. B.Ed. Semester- III,परीक्षा के लिए Online परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए आज है अंतिम तिथि