दिवंगत पारा शिक्षक के पुत्री के शादी में संघ के प्रखण्ड कमिटी ने किया आर्थिक सहयोग

दिवंगत पारा शिक्षक

Join Us On

दिवंगत पारा शिक्षक के पुत्री के शादी में संघ के प्रखण्ड कमिटी ने किया आर्थिक सहयोग

दिवंगत पारा शिक्षक

चौपारण : प्रखण्ड के दिवंगत पारा शिक्षक स्व सुरेंद्र कुमार दांगी का आज से 7 वर्ष पूर्व आकस्मिक निधन हो गया था । रविवार को उनके पुत्री की शादी बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जहां पारा शिक्षक संघ के प्रखण्ड कमिटी अध्यक्ष रामावतार प्रजापति के नेतृत्व में दर्जनों पारा शिक्षकों ने पहुंचकर उनके पुत्री को आशीर्वाद दिए।

Ideal




इस सम्बंध में संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष रामावतार प्रजापति ने बताया कि सहायक अध्यापक प्रखण्ड कमिटी द्वारा आज स्व.सुरेन्द्र कुमार दांगी (पारा शिक्षक/सहायक अध्यापक यूपीएस धोबी टोला जियाचक ग्राम बृंदावन में कार्यरत थे। वे ग्राम वृंदावन के ही रहने वाले थे औऱ बसंघ के एकजुटता बनाए रखने में हमेशा उनका योगदान रहता था। दुर्भाग्य बश आज से 7 वर्ष पूर्व उनका आकस्मिक निधन हो गया था। रविवार को उनके सुपुत्री कुमारी डौली के शादी समारोह था। इस दौरान संघ के कई सदस्य उपस्थित होकर उनके पुत्री को राशि 5100/ रुपया उपहार स्वरूप भेट प्रदान किया।




संघ के ये सदस्य थे उपस्तिथ

विवाह समारोह में प्रखंड अध्यक्ष रामावतार प्रजापति, मिडिया प्रभारी दिनेश कुमार यादव, राज्य पीओ बच्चु कुमार राणा, मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, जय प्रकाश कुमार यादव, प्रेम पासवान, गणेश प्रसाद साव, अशोक कुमार यादव एवं उदित प्रसाद उपस्थित रहें।

बड़ी खबर : सीएम ने झारखंडी युवाओं के नौकरी को किया सुनिश्चित, निजी क्षेत्र के नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण




x

Leave a Comment