NEET UG Exam 2023 आज , लड़कियों को हाई हील्स और ऐसे कपड़ों की मनाही, ये दस्तावेज जरूरी

Join Us On

NEET UG Exam 2023 आज , लड़कियों को हाई हील्स और ऐसे कपड़ों की मनाही, ये दस्तावेज जरूरी

NEET UG Exam 2023 आज , लड़कियों को हाई हील्स और ऐसे कपड़ों की मनाही, ये दस्तावेज जरूरी

NEET
UG परीक्षा केंद्र: झारखंड के कई शहरों में अब से कुछ ही घण्टो में आज नीट यूजी की परीक्षा होने वाली है।




Advertisements

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2023 की परीक्षा आज 2 बजे से है। NTA द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित होगा। परीक्षार्थियों के लिए एनटीए के तरफ से कई गाइडलाइन्स भी जारी किए गए हैं। नीट परीक्षा के लिए लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड भी बताया गया है।




लड़के के लिए ये है ड्रेस कोड

लड़को के लिए हाफ बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, ट्राउजर एवं साधारण पैंट पहनने को कहा गया है। उन्हें फुल बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा पहनने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर खास तौर पर पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है।

लड़कियां नहीं पहन सकती हाई हील्स और ऐसे कपड़े

वहीं लड़कियों के लिए ड्रेस कोड जारी की गई है। जिसमें आधी बांह के कपड़े पहन कर एग्जाम हॉल में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा हाई हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। वे चप्पल या सैंडल पहन सकते हैं। इसके अलावा लड़कियों को परीक्षा केंद्र में कंगन, पेंडेंट, झुमके, हार जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाने से मना किया गया है।




01:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगी इंट्री

पेन-पेपर मोड पर होनेवाली लिखित परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक होगा।इज़के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से दो घंटे पहले से प्रवेश मिल सकेगा। पर दोपहर 01:30 बजे के बाद इंट्री बंद कर दी जाएगी।

इन दस्तावेजों को ना भूलें छात्र

परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदन में जमा किये गये फोटो ) के साथ ले जाना है। साथ ही आधार कार्ड, पैनकार्ड या पासपोर्ट एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है। साथ ही केंद्र पर डिजिटल उपकरण के अलावे परीक्षार्थियों को केंद्र पर पर्स, जूता, बेल्ट, ज्वेलरी ना पहन कर आने की भी सलाह दी गई है।




Advertisements

बड़ी खबर : झारखंड की दिनभर की बड़ी खबर : अधिसूचना जारी ,एक मंच पर सहायक अध्यापक, पीडीएस कार्ड धारी ले सकते हैं सुविधा सहित अन्य

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']