राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का डीसी ने किया निरीक्षण

राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का डीसी ने किया निरीक्षण

Join Us On

राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का डीसी ने किया निरीक्षण

राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का डीसी ने किया निरीक्षण





पश्चिम सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के द्वारा कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सर्वप्रथम तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कर केंद्र के आवासीय परिसर, प्रशिक्षण स्थल, प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध संसाधन आदि का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त को तीरंदाजी प्रशिक्षक के द्वारा अवगत करवाया गया कि वर्तमान समय में सेंटर पर 11 से 17 आयु वर्ग के 16 बालक एवं 16 बालिका खिलाड़ी यहां प्रशिक्षणरत हैं।




निरीक्षण उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि आवासीय तीरंदाजी सेंटर के अवलोकन दौरान खिलाड़ियों से वार्तालाप के क्रम में पानी की असुविधा से संबंधित ज्ञात मामले पर तत्काल सेंटर में डीप बोरिंग करवाने हेतु संलग्न पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के आवासन हेतु छात्रावास की मरम्मतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कुछ ही दिनों में कल्याण विभाग अंतर्गत एक अन्य हॉस्टल मरम्मती का कार्य भी पूरा होने वाला है। उन्होंने बताया कि वर्तमान छात्रावास में रह रहे स्कूली बच्चों को दूसरे अलग हॉस्टल में स्थानांतरित करते हुए प्रशिक्षण रत खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की कवायद को सुनिश्चित करने के लिए भी संसूचित किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सेंटर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण से जुड़ी आवश्यक साजोसामान की समेकित सूची उपलब्ध करवाने के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षक को निर्देशित किया गया है।




निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय- कुमारडुंगी के परिसर का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा प्रधानाध्यापक से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की कुल संख्या एवं इनको दी जाने वाली सुविधाओं, कमरे की उपयोगिता व आवश्यकताओं आदि की जानकारी प्राप्त की गई।

साथ ही विद्यालय परिसर में विगत कई वर्षों से लंबित पड़े निर्माणाधीन भवन से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा विद्यालय परिसर में नवनिर्मित बास्केटबॉल व बैडमिंटन कोर्ट तथा निर्माणाधीन ओपन जिम के निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। इसके अलावा विद्यालय परिसर का भ्रमण कर विद्यालय व आवासीय परिसर में पेयजल की उपलब्धता का अवलोकन करते हुए अध्ययनरत छात्राओं से नियमित पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।




उक्त निरीक्षण के दौरान जिला खेल पदाधिकारी-सह-योजना पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा, कुमारडुंगी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती वंदना कुजूर, जगन्नाथपुर क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

बड़ी खबर :झारखंड : डीसी के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों का निरीक्षण, 57 शिक्षकों के %

x