शिक्षकों का अब हर माह होगा मूल्यांकन,अनुपस्तिथ रहने पर कटेगा मानदेय/वेतन

झारखंड सरकार धीरे धीरे शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी है। इसमें शिक्षा सचिव स्वयं भी मोनेटरिंग में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अब शिक्षकों का भी हर माह मूल्यांकन किया जाएगा।
Advertisements
गुमला से हुई इसकी शुरुआत
इसकी शुरुआत गुमला जिले से हो रही है। इस सम्बंध गुमला जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा जिला के सभीप्रखंड शिक्षा प्रसार आपसी- सह- संगठन, प्रखंड संसाधन केंद्र को निर्देश दिया गया है।
प्रत्येक माह गुरुगोष्ठी में होगा शिक्षकों का मूल्यांकन
दिए गए निर्देश में कहा गया है कि प्रसंगाधीन पत्र एवं उपायुक्त, गुमला की अध्यक्षता में दिनांक 12.04.2023 को मासिक समीक्षा की बैठक आयोजित हुई थी। जिसके कार्यवाही के आलोक में प्रत्येक माह गुरुगोष्ठी में शिक्षकों का मूल्यांकन करने का निर्णय लिया गया है।
पूछे जाएंगे 20 प्रश्न
शिक्षकों के मूल्यांकन में 20 प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे। इसकी तैयार कर मूल्यांकन कराया जाना है। साथ ही ये भी कहा गया है कि मूल्यांकन में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का उस दिन का वेतन / मानदेव स्थगित करते हुए कार्रवाई भी की जाएगी।
अतः उक्त के आलोक में अंकित करना है कि दिनांक 06-13 मई 2023 तक वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा तैयारी को देखते हुए माह मई 2023 का शिक्षकों का मूल्यांकन कार्य गर्मी छुट्टी के पहले आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
। शिक्षकों के मूल्यांकन में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र ससमय जिला कार्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
Advertisements
बड़ी खबर : झारखंड की आज की बड़ी खबर : मुख्यमंत्री की बड़ी पहल,ख़त्म हो गया कोरोना WHO की घोषणा
Advertisements