JSSC ने जारी किया गृह विज्ञान एवं नागपुरी विषय के अभ्यर्थियों का परीक्षाफल
राँची :JSSC ने गृह विज्ञान एवं नागपुरी विषय के अभ्यर्थियों का परीक्षाफल गुरुवार को जारी कर दिया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा सिविल अपील संख्या-4038 / 2022 एवं सिविल अपील संख्या – 4044 / 2022 से सम्बद्ध अवमानना वाद संख्या-612/2022 में दिनांक – 15.12.2022 को पारित न्यायादेश के क्रमांक-4 एवं क्रमांक-5 के अनुपालन के क्रम में संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2016 (मुख्य) अन्तर्गत रिक्त पदों के विरूद्ध गृह विज्ञान एवं नागपुरी विषय के अभ्यर्थियों का परीक्षाफल आवंटित जिला के साथ विषयवार एवं कोटिवार सूची जारी की गई है।
http://JSSC द्वारा जारी परीक्षा फल के अनुसार होम सइन्स में जनरल में 45 , एबीसी में 1 और बीसी 2 में 1 छात्र पास हुए हैं।
वहीं नागपुरी विषय मे जनरल में आठ , एसटी में 2 और एससी में 1 छात्र का रिजल्ट जेएससी ने जारी किया है।
सूची इस प्रकार है
नोट:- गृह विज्ञान एवं नागपुरी विषय की प्रकाशित परीक्षाफल अंतिम (Final) नहीं है, अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन के उपरांत कोटिवार चयनित अभ्यर्थियों का न्यूनतम अंक (Cut-off) प्रकाशित की जायेगी। अभ्यर्थियों के कोटि में एवं अन्य परिवर्तन संभावित हैं।
बड़ी खबर :झारखंड की दिनभर की बड़ी खबर : JPSC, बायोमैट्रिक प्रिंट के अद्यतन भुगतान पर रोक, कल से गर्मी बढ़ेगी