दूल्हे के सामने जयमाला होते ही प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग, फिर जाने क्या हुआ

दूल्हे के सामने जयमाला होते ही प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग, फिर जाने क्या हुआ

Join Us On

दूल्हे के सामने जयमाला होते ही प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग, फिर जाने क्या हुआ

दूल्हे के सामने जयमाला होते ही प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग, फिर जाने क्या हुआ

हज़ारीबग जिले के इचाक में अजीब वाक्या देखने को मिला। बैंडबाजा के साथ पहुंची बारात देखती रह गयी एवं प्रेमी ने बारातियों के सामने ही अपनी प्रेमिका की मांग को भर दी। उसके बाद दूल्हे को बिना दुल्हन के ही घर लौटना पड़ा। इस घटना के बाद बाराती और शराती के बीच मारपीट हुई।




हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत खुटरा गांव के बेरीटांड़ मुहल्ले में एक शादी के दौरान यह घटना घटी। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बतादें कि खुटरा गांव के एक लड़की की शादी कटकमदाग प्रखंड के बनहे गांव निवासी सागर कुमार के साथ हो रही थी।

दूल्हा सागर कुमार बारात लेकर दुल्हन प्रीति के घर पहुंचा भी पर शादी किए बिना ही घर लौटना पड़ा। उलटे बवाल हो गया।




लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

वहाँ उपस्थित लोगों ने आँखों देखा हाल बताया । कहा कि रात्रि करीब दो बजे जैसे ही बारात पहुंची लड़की का प्रेमी सनी कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ वरमाला लेकर स्टेज के पास आ गया जहां पर पहले से ही वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था।




होने वाले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर मिठाई खिलाने की रस्म पूरी कर रहे थे तभी प्रेमी सनी अचानक स्टेज पर पहुंचा एवं दूल्हा तथा बारात व शरातियों के सामने ही भरी भीड़ में प्रीति की मांग में सिंदूर भर दिया। उसके बाद बाराती व शरातियों के बीच हो-हंगामा शुरू हो गया औऱ देखते ही देखते अफरातफरी मच गई। बाद में प्रीति एवं सनी की शादी पंचायत करवा कर दी गई।





बड़ी खबर : झारखंड की दिनभर की बड़ी खबर : JPSC, बायोमैट्रिक प्रिंट के अद्यतन भुगतान पर रोक, कल से गर्मी बढ़ेगी

x

Leave a Comment