JPSC New Vacancy : सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल की भर्ती के लिए आज से आवेदन

JPSC द्वारा ली गई परीक्षा की कॉपियां में छेड़छाड़ कर मनचाहे को नौकरी,CBI का बड़ा खुलासा

Join Us On

JPSC New Vacancy : सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल की भर्ती के लिए आज से आवेदन

JPSC New Vacancy : सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल की भर्ती के लिए आज से आवेदन

अगर आप JPSC Principal Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसके लिए आज से 05 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन माध्यम से Application Form भर सकते हैं। जिसके लिए आपको JPSC की https://www.jpsc.gov.in/ वेबसाइट आना होगा। एवं ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

 

.


झारखण्ड राज्य के 59 राजकीय / राजकीयकृत बालक एवं बालिका +2 विद्यालयों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति परीक्षा के आधार पर होगा।

प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति परीक्षा हेतु इच्छुक एवं अहंताधारी भारतीय नागरिकों से विहित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाने के निमित्त विज्ञापन संख्या – 05/2023 का प्रकाशन किया गया है, जो आयोग के वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।




ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि : दिनांक 5 /04/2023 से 8/05/2023

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : 8/05/2023 समय 11.45 बजे अपराह्न तक

परीक्षा शुल्क भुगतान करने की तिथि : दिनांक 11/ 05 /2023 समय 11.45 बजे अपराह्न तक

हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि : दिनांक 26/ 05 /2023 समय 5 बजे अपराह्न तक




अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व आयोग के वेबसाईट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापन, ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली-भाँति अध्ययन करने को कहा गया है।

विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग के Help Line No. +919431301636 एवं +919431301419 पर केवल कार्य दिवस में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक आप संपर्क किया जा सकता है। यह प्रेस विज्ञप्ति आयोग के वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

फॉर्म कैसे भरें

• सबसे पहले JPSC के Official Website को खोलें

JPSC Principal Recruitment 2023 के Link पर Click करें।

उसके बाद उम्मीदवार अपना Registration कर आगे बढ़ सकते हैं।

Form भरने से पहले सभी Documents को तैयार कर लें।




और Application Form को ध्यान पूर्वक भरे ।

महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करें। उसके बाद Application Fees का Payment करें।

Application Form को सही से Submit करें। और उसके बाद Application का Print Out निकल ले।

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7221233101737039" crossorigin="anonymous"></script> <!-- Stiky add -- srcset="https://newsjhupdate.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230505-WA0073.jpg 1080w, https://newsjhupdate.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230505-WA0073-300x285.jpg 300w, https://newsjhupdate.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230505-WA0073-1024x972.jpg 1024w, https://newsjhupdate.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230505-WA0073-768x729.jpg 768w, https://newsjhupdate.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230505-WA0073-600x569.jpg 600w" sizes="(max-width: 1080px) 100vw, 1080px" /> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7221233101737039" data-ad-slot="6067689090" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

बड़ी खबर : Jharkhand Polytechnic 2023 Online Form, Answer Key [जारी ]




x

Leave a Comment