राज्य परियोजना निदेशक ने शिक्षकों के मानदेय भुगतान का दिया निर्देश, बायोमेट्रिक उपस्तिथि में छूट

Advertisements
राँची : राज्य परियोजना निदेशक ने शिक्षकों के बकाए मानदेय के भुगतान का निर्देश दिया है। राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के आलोक में प्रभारी ममता मैडम के द्वारा राज्य के सभी 24 जिला को VC के माध्यम से यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों का माह अप्रैल 2023 का मानदेय भुगतान कर दिया जाए। इसके लिए बायोमेट्रिक प्रिंट का अधतन के बाद भुगतान का आदेश तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।
अब भी कई शिक्षकों का नहीं बन रहा बायोमैट्रिक उपस्तिथि
बतादें कि अब भी बहुत से शिक्षकों का बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बन पा रहा है। ई विद्या वाहिनी के नए वर्जन में उपस्थिति दर्ज होने में आ रही समस्याओं का समाधान अबतक नहीं हुआ है। जिस कारण ऐसा आदेश फिलहाल दी गई है।
4 प्रतिशत मानदेय वृद्धि को लेकर ये निर्देश
उसके उपरांत 4% मानदेय में बढोतरी के लिए पंचायत शिक्षा समिति और प्रखंड शिक्षा समिति के अनुमोदन का प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की। सभी जिला से जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्य में गति लाने का आदेश दिए हैं । और साथ ही साथ यह भी आदेश दिए हैं कि जिन शिक्षकों का सार्टिफिकेट जांच अबतक नहीं हुआ है तथा अप्रशिक्षित शिक्षकों का 4%बढोत्तरी नहीं देने का आदेश दी गई है।
साथ ही कहा कि अपने पंचायत में पंचायत शिक्षा समिति और प्रखंड में प्रखंड शिक्षा समिति का गठन करने के साथ साथ अनुमोदन कराने में सक्रियता निभाएं ताकि 4% वृद्धि पर आ रही समस्याओं का समाधान हो सके।
राज्य परियोजना निदेशक
Advertisements
बड़ी खबर : JHARKHAND की दिनभर की बड़ी खबर, जनहित में हाईकोर्ट के चार बड़ा फैसले के साथ आपके जिले की खबर
Advertisements