सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शनिवार से, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने तैयारी की पूरी

शिक्षक नियुक्ति में बड़ा बदलाव : अब JTET पास अभ्यर्थियों को बदलना पड़ेगा अपनी भाषा

Join Us On

सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शनिवार से, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने तैयारी की पूरी

सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शनिवार से, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने तैयारी की पूरी





झारखंड के सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शनिवार से शुरू होने वाली है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी करली है। प्रश्नपत्र स्कूलों के बजाय संकुल संसाधन केंद्रों में उपलब्ध कराए गये हैं। जहां से स्कूलों के प्रतिनिधि अपने-अपने स्कूल के क्लास वार बच्चों की संख्या के आधार पर प्रश्न ले जा रहे हैं।

सभी परीक्षाएं सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक होंगी आयोजित

पहली से सातवीं की परीक्षाएं छह मई से 13 मई तक संचालित होंगी। सभी परीक्षाएं सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक लिए जाएंगे।




पहली दूसरी कक्षा की परीक्षाएं छह, आठ और नौ मई तक, वहीं तीसरी से पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं छह, आठ, नौ और 10 मई तक आयोजित होंगी। इसके अलावा छठी-सातवीं कक्षा की परीक्षाएं छह, आठ, नौ, 10, 11 व 13 मई तक चलेंगी। पहली एवं दूसरी कक्षा की परीक्षाएं मौखिक होगी, जबकि तीसरी से सातवीं की परीक्षाएं लिखित रूप से आयोजित होंगे। जिसमें ऑब्जेक्टिव, लघुउत्तरीय व दीर्घउत्तरीय प्रश्न भी पूछे जाएंगे।

इतने अंकों का होगा परीक्षा

तीसरी से सातवीं कक्षा के हर विषय के लिए 60-60 अंक का फाइनल परीक्षा होनी है। जिसमें छठी-सातवीं के गणित-विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के 50-50 अंक के लिखित प्रश्न एवं 10-10 अंक के प्रोजेक्ट कार्य के लिए मिलेंगे।




एक संकुल संसाधन केंद्र CRC के अंतर्गत 15 स्कूल के आसपास होते हैं और सीआरसी से एक स्कूलों की दूरी भी लगभग 10 किलोमीटर के एरिया में होता है। क्लासवार व विषयवार प्रश्नपत्रों के बंडल तैयार करने से किसी भी स्कूल को सुविधा होती है बावजूद इसके संकुल संसाधन केंद्रों में पूरे संकुल के स्कूलों के प्रश्नों का बंडल बनाकर दिया गया है। एक वर्ग के एक विषय का एक बंडल है। जिस में से सभी स्कूलों को छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप प्रश्नपत्र लेना पड़ रहा हैं।

प्रश्नपत्र लेने में भी पहले आओ-पहले पाओ वाली स्थिति है। जो स्कूल पहले आरहेहैं उन्हें निर्धारित संख्या में प्रश्नपत्र मिल जारहे हैं पर जिन स्कूलों ने गुरुवार तक प्रश्न नहीं लिया । अगले दिन उनके स्कूलों के लिए प्रश्नपत्र घटने की भी आशंका से कोई शक नहीं किया जा सकता ।




शिक्षक संघ ने जताया आपत्ति

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि
स्कूल स्तर तक प्रश्नपत्र पहुंचाए जाने थे पर संकुल संसाधन केंद्र में बुलाकर प्रश्नपत्र दिये जा रहे हैं। कई जगहों से सूचना मिली है कि गुरुवार तक सभी विषयों के प्रश्नपत्र उपलब्ध भी नहीं हो सके हैं। जो मिल भी रहे हैं वह निर्धारित संख्या से भी कम दिए जा रहे हैं। कई संकुल से स्कूलों की दूरी 10 किलोमीटर तक है। जिसमें समस्याएं भी हो सकती है।




बड़ी खबर : झारखंड की दिनभर की बड़ी खबर : JPSC, बायोमैट्रिक प्रिंट के अद्यतन भुगतान पर रोक, कल से गर्मी बढ़ेगी




x

Leave a Comment