शिक्षकों के विशेष आकस्मिक अवकाश को लेकर शिक्षा सचिव ने जारी किया निर्देश

Join Us On

शिक्षकों के विशेष आकस्मिक अवकाश को लेकर शिक्षा सचिव ने जारी किया निर्देश

झारखंड के सरकारी शिक्षकों को विशेष आकस्मिक छुट्टी को लेकर शिक्षा सचिव के रवि कुमार के द्वारा 4 मई को नया पत्र जारी किया गया है । उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। ।।




Advertisements

जारी आदेश में कहा गया है कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29वीं वैनियल शैक्षणिक सम्मेलन का आयोजन गुजरात के गांधी नगर में हो रहा है। जो कि 11 मई से 13 मई, 2023 तक आयोजित है।

उक्त सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए 9 मई से 15 मई, 2023 तक विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने का निर्देश शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रासंगिक पत्र से प्राप्त है। राज्य में संचालित प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित नहीं हो। इसलिए प्रत्येक जिले से अधिकतम 12 प्रतिभागियों को ही उक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए 9 मई से 15 मई, 2023 तक विशेष आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति निम्न शर्तों के अधीन देने का निर्देश दिया गया है।




1 – उक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए व्यय राशि का वहन प्रतिभागियों को स्वयं करना पड़ेगा। इस संबंध में भाग लेने एवं आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

2. सम्मेलन में भाग लेने के उपरांत AIPTF द्वारा निर्गत सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रतिभागी द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में उपलब्ध कराने पड़ेंगे।

3. सम्मेलन में भाग लेने के लिए किसी भी विद्यालय से सभी शिक्षक को नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। विद्यालय में शैक्षणिक कार्य किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होनी चाहिए।




4.एक शिक्षकीय विद्यालय से भी शिक्षक सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। विद्यालय में शैक्षणिक कार्य बाधित नहीं हो । इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी गई है।

बड़ी खबर : झारखंड की दिनभर की बड़ी खबर : JPSC, बायोमैट्रिक प्रिंट के अद्यतन भुगतान पर रोक, कल से गर्मी बढ़ेगी




Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button