PGT शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कोडरमा और गिरीडीह में कॉउंसेलिंग का डेट जारी
PGT शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कोडरमा और गिरीडीह में कॉउंसेलिंग का डेट जारी कर दिया गया है।माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर Cont. No. 000612/2022 में दिनाक 15.12.2022 को पारित अन्तिम न्यायादेश की कंडिका- 04 एवं 05 के अनुपालन में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, राँची से प्राप्त अनुशंसा के क्रम में विज्ञापन संख्या 21 / 2016 के आधार पर माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय के मूल याचिकाकत्ताओं के रूप में सूचीबद्ध सुयोग्य अभ्यार्थियों में से कोडरमा जिला के लिए चयनित निम्नांकित विषय अनुसार कुल 23 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा के साथ सूची उपलब्ध करायी गयी है।
सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक 1285, पत्रांक 1286, पत्रांक 1287 एवं 1288 दिनांक 31.03.2023 के द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थिओं की नियुक्ति हेतु निदेश प्राप्त हुआ है।
उक्त के आलोक में उपायुक्त, कोडरमा के निदेशानुसार दिनांक 09.05.2023 को समय 11:00 बजे पूर्वाह्न काउंसिलिंग हेतु तिथि निर्धारित की गयी है।
Advertisements
स्थान : उपायुक्त कोडरमा कार्यालय के समाहरणालय के सभागार कक्ष में
कुल शिक्षक भर्ती : 23
कोडरमा जिले के लिए विषयवार अनुशंसित अभ्यर्थी उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित स्थल पर पूर्वाह्न 11:00 बजे निम्नांकित अभिलेख (मूल एवं स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति
तीन प्रति फोल्डर में) के साथ काउंसिलिंग हेतु उपस्थित होने को कहा गया है
1. मूल प्रवेश पत्र ।
2. सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र ।
3. प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र (बी०एड० प्रमाण-पत्र निर्गत करने वाले संस्थान की मान्यता के संबंध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) का बेवसाईट www.ncte india.org से डाउनलोड कागजात ) एवं सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित
प्रमाण-पत्र।
4. आवासीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र (यदि आरक्षित कोटि में चयनित हुए है तो झारखण्ड राज्य में नियोजन हेतु सक्षम प्राधिकार (अनुमण्डल पदाधिकारी से अनुमान्य)
5. आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं चार फोटोग्राफ ।
6. दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थिओं के लिए)
गिरीडीह में कॉउंसेलिंग को लेकर ये नीर्देश
गिरिडीह जिलान्तर्गत भिन्न-भिन्न विषयों के कुल 78 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक की नियुक्ति हेतु विषयवार अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त है। अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची NIC, गिरिडीह पोर्टल (www.giridih.nic.in) पर प्रकाशित है। सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक 1285, 1286, 1287, 1288, दिनांक 27.04.2023 पत्रांक 1308, 1309, दिनांक 28.04.2023 के निदेशानुसार जिला स्तर पर माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक पद पर नियुक्ति करने हेतु काउंसिलिंग की तिथि / समय एवं स्थान का उल्लेख
स्थान : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय , गिरीडीह
निर्धारित तिथि : 3 मई 2023 एवं 5 मई 2023
कुल शिक्षकों की भर्ती : 78
गिरिडीह जिले के लिए अनुशंसित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं स्थल पर पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक निम्नांकित अभिलेख (मूल एवं स्वअभिप्रमाणित स्पष्ट छायाप्रति तीन अलग-अलग प्रति फोल्डर फाईल में) के साथ काउंसिलिंग हेतु उपस्थित होंगे।
Advertisements
1. मूल प्रवेश पत्र ।
2. सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र ।
3. प्रशैक्षणिक / बी०एड० / समकक्ष प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले संस्थान की मान्यता के संबंध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) का वेबसाईट www.ncte-india.org से डाउनलोड कागजात ) एवं सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित प्रमाण पत्र ।
4. आवासीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित कोटि में चयनित हुए है तोझारखण्ड राज्य में सक्षम प्राधिकार से निर्गत)
5. आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं चार फोटोग्राफ ।
6. दिव्यांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग कोटि के अभ्याथियों के लिए )
बड़ी खबर : JHARKHAND की दिनभर की बड़ी खबर, जनहित में हाईकोर्ट के चार बड़ा फैसले के साथ आपके जिले की खबर