हजारीबाग की बड़ी घटना : बेटे की निकलने वाली थी बारात ,पिता का हो गया मौत

Join Us On

हजारीबाग की बड़ी घटना : बेटे की निकलने वाली थी बारात ,पिता का हो गया मौत

हजारीबाग की बड़ी घटना : बेटे की निकलने वाली थी बारात ,पिता का हो गया मौत

वधु पक्ष के विनम्र आग्रह पर मंदिर में शादी की सहमति

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखण्ड में हृदय विदारक घटना घटी है। नियति का इंसाफ देखें एक तरफ बेटे की बारात निकालने की तैयारी हो रही थी, दुसरी तरफ अचानक पिता को हृदयाघात से मौत हो जाता है। बात जंगल की आग की तरह फैल जाती है। शादी की खुशियां गम में तब्दील हो जाती है।

मामला चौपारण प्रखंड के सियरकोनी की है। सियरकोनी के सबसे पूराने में से एक गायत्री लाईन होटल के संचालक बिजय सिंह उम्र लगभग 65 वर्ष का निधन बुधवार शाम अचानक हृदयाघात से हो गई। वे शाम में अपने छोटे बेटे की बारात निकालने की तैयारी में थे कि अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें परिजन आनन फानन में सामुदायिक अस्पताल ले गए।

चिकित्सकों ने जांच की तथा मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तो घर में कोहराम मच गया। खुशियां पलभर में काफुर हो गई। समाचार लिखे जाने तक होटल व्यवसायी बिजय सिंह के शव को अस्पताल में रखा गया था। वधु पक्ष ने समाज के वरिष्ठ जनों से आग्रह कर मंदिर में किसी तरह विवाह पूरी करने का आग्रह किया। इस पर सभी ने विचार कर वर के साथ दो लोगों को भेजकर मंदिर में किसी तरह वैवाहिक रस्म पूरी करने का निर्णय लिया। तब तक शव को घर से बाहर ही रखने का निर्णय लिया गया।

बताते चलें कि बिजय सिंह काफी चर्चित थे तथा सियरकोनी में इनकी तुती बोलती थी। नियति के इस फरमान को लेकर लोग चर्चा करते देखे गए।

बड़ी खबर : झारखंड में दिल दहलाने वाली घटना, कई टुकड़ो में मिली महिला के अंग

x

Leave a Comment