हजारीबाग रामनवमी जुलूस में पुलिस पर हमला करने वाला गिरफ्तार, 28 नामजद व 150 अज्ञात की अब भी तलाश

हजारीबाग रामनवमी जुलूस में पुलिस पर हमला करने वाला गिरफ्तार, 28 नामजद व 150 अज्ञात की अब भी तलाश

Join Us On

हजारीबाग रामनवमी जुलूस में पुलिस पर हमला करने वाला गिरफ्तार, 28 नामजद व 150 अज्ञात की अब भी तलाश

हजारीबाग रामनवमी जुलूस में पुलिस पर हमला करने वाला गिरफ्तार, 28 नामजद व 150 अज्ञात की अब भी तलाश





हजारीबाग में रामनवमी के शोभा यात्रा के दौरान डीजे बजाने पर पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध मामले में कोर्रा पुलीस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान डीजे बजाने पर पुलिस पर हमला करवाने वाले मुख्य आरोपी प्रदीप मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रदीप मेहता ही षड्यंत्र रचने का मुख्य आरोपी है।

गिरफ्तार आरोपी प्रदीप मेहता कोर्रा थाना क्षेत्र के चुरचू नगवां के पंचायत सचिव का पति है।




हमले में दो सब इंस्पेक्टर हुए थे घायल

पुलिस पर हमले के कारण इस घटना में दो सब इंस्पेक्टर चोटिल भी हुए थे। मामले में कोर्रा थाना में मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में 28 नामजद एवं डेढ़ सौ से अधिक अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं।

उक्त कांड में यह पहले आरोपी की गिरफ्तारी हुई है साथ ही नामजद व अज्ञात की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी भी तेज कर दी गई है। डेढ़ सौ अज्ञात भी आरोपी है उन्हें भी वीडियो फुटेज एवं फोटोग्राफ्स से पहचान कर छापामारी कोर्रा पुलिस कर रही है।





बड़ी खबर : JHARKHAND की दिनभर की बड़ी खबर, जनहित में हाईकोर्ट के चार बड़ा फैसले के साथ आपके जिले की खबर



x

Leave a Comment