क्यों याद नहीं रहता पिछला जन्म? बड़ी रोचक है इसकी वजह, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण

Join Us On

क्यों याद नहीं रहता पिछला जन्म? बड़ी रोचक है इसकी वजह, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण

 

 

क्यों याद नहीं रहता पिछला जन्म? बड़ी रोचक है इसकी वजह, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण

 

Past
Life Regression:
छोटे-छोटे children को उनका previous birth याद आ जाने के कई stories आपने listen किए होगे l जब children grow up होने लगते हैं, तो उनके पूर्व जन्म की memory धीरे-धीरे जाने लगती है. ए उम्र के बाद Memories पूरी तरह से erased जाती हैं. बता दें कि पूर्व जन्म को ना केवल Hindu Religion बल्कि कई अन्य ancient religions में भी Recognition दी गई है l Science की बात करें तो Science पूर्व Birth को एक challenge मानता है l

 

जिसके Above बहुत से research किए जा रहे हैं, लेकिन इस patch up अभी भी बहुत Complex है. जब हम pre birth की बात करते हैं, तो हमारे Brain में Idea आता है, कि हमें अपने pre birth का याद क्यों नहीं रहता l आइए जानते हैं इसका Scientist और Religious पहलु Astrologer एवं वास्तु Consultant पंडित Hitendra Kumar Sharma से l 

 

scientific approach से देखा जाए तो हमारे mind की structure और कार्य System कुछ इस Type से बनी हुई है, कि हम अपनी previous यादों को Always याद नहीं रख सकते. हमारा Brain इस प्रकार से काम करता है, कि हमें नई चीजें याद रहती हैं, और पुरानी हम forgetting जाते हैं l 

 

ऐसा होने से दिमाग पर Unnecessary यादों को Memory रखने का Burden नहीं पड़ता और वह सही प्रकार से काम करता रहता है. Often हमारी जिंदगी में कई बुरी घटनाएं घटित हो जाती हैं l  जिन्हें  mistake हम नई Life की beginning करते हैं, But यदि Human का दिमाग पुरानी बातों को Mistake नहीं पाएगा, तो उसके लिए नई beginning करना impossible होगा. इसी कारण से हमें pre birth की बातें Memory नहीं रहती l

 

यदि किसी Person को Suddenly से Memory आ जाए कि pre birth में उसकी death किस प्रकार हुई थी या pre birth में वह कौन सा Work करता था. तो हो सकता है, कि उसे इस Birth में भी इस बात का डर बना रहे l हर Person अपने Sadness और Pain से Freedom पाना चाहता है l  यह भी एक Cause है, कि छोटे बच्चों को अपना previous birth याद रहता है और elder होते होते वे उसे Mistake जाते हैं l 

 

 

आज के Time में भी India की सबसे Old विद्या hypnosis का उपयोग किया जाता है l वर्तमान समय में hypnosis की विद्या का Use last birth की याद unleash के लिए best माना गया है l  बहुत से लोग Today भी इस विद्या का Use कर people को उनके pre birth की याद comforting हैं l  फिर भी यह पूरी तरह से Fixed नहीं है कि जो भी उस Person को याद आया है, वो true है या नहीं l 

 

 

Read also: CRPF में दरोगा की निकली वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई,

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']