झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष मामला : हाइकोर्ट ने पूछा किस आधार पर हुई आवंटन

Join Us On

झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष मामला : हाइकोर्ट ने पूछा किस आधार पर हुई आवंटन

झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष मामला : हाइकोर्ट ने पूछा किस आधार पर हुई

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कक्ष आवंटन मामले में दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। यह याचिका झारखंड विधानसभा के भवन में अल्पसंख्यकों के लिए नमाज पढ़ने के लिए वर्ष 2021 में कमरा आवंटित को लेकर की गई थी।




Advertisements

यह याचिका अजय कुमार मोदी द्वारा दायर की गई थी। मामला को बीजेपी ने भी ख़ूब उठाया था।

जिसके बाद याचिका दायर होने के बाद  हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच में याचिका पर यह सुनवाई हुई । हाई कोर्ट ने विधानसभा को जवाब दायर करने के लिए अंतिम मौका दिया है। और मौखिक रूप से पूछा है कि यह व्यवस्था किस आधार पर विधानसभा में की गई।




कोर्ट के द्वारा इस मामले पर अगली सुनवाई अब 18 मई को होगी। दूसरे तरफ से अधिवक्ता नवीन कुमार ने पक्ष रखा।
बता दें कि इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से खूब राजनीति भी हो चुकी है। झारखंड विधानसभा





बड़ी खबर : झारखंड की दिन भर की बड़ी खबर : शिक्षा से लेकर हाइकोर्ट व मुख्यमंत्री द्वारा की गई बड़ी घोषणा 

बड़ी खबर : JPSC भर्ती : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग भर्ती, सैलरी 37,400/-, आवेदन का कल अंतिम दिन




Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button