Spam Calls से हैं परेशान? इन टिप्स की मदद लें

How to Stop this calls: आज के समय में New New तकनीके आने से हमारी Life में काफी shift हुए है, लेकिन इसके साथ-साथ बहुत सी troubles भी आई है।
जैसे दिन में कई बार calls आना। इस चीज से Worried तो होते ही है, But साथ हमारा Time भी Ruined होता है। ऐसे में अगर आप के पास भी स्पैम calls आती है तो आप भी हमारा ये लेख Necessary पढ़ें।
हम आपको बता दें spam calls से सभी के Phone पर आती हैं, अगर आपको इनसे Avoid है तो आप इस Article में कुछ tips पढ़ सकते है, जिससे आपको भी राहत मिलेगी।
स्पैम कॉल्स को कैसे रोकें
स्पैम calls को closed यानि block करने के लिए आपको 1909 नंबर पर message भेजना होगा।
इस नंबर पर आपको मैसेज भेजते time लिखना है कि “FULLY BLOACK” ऐसा message भेजने के बाद 90 per cent आपके Number पर spam calls आना closed हो जाएगी।
स्पैम कॉल्स को कैसे पहचाने
spam को recognize के लिए बहुत all apps आपको play store पर मिल जाएगी। true caller app कि Help से भी आप spam calls को पहचान सकते है। ट्रू कॉलर True Caller को डाउनलोड करने के बाद आपको Phone में जब भी spam calls आएंगी तो आपको Alert दिख जाएगी,
और यह ऐप्प सकेन्त भी देगी calls आने के बाद colour red में नाम भी आपके Phone में लिखा आएगा। इस तरह से आप spam calls को easily से Identification सकते हैं।
फोन में होता है फिचर
spam calls को block करने के लिए smart fone में भी बहुत से Option होते है। अगर आप spam calls आने वाले Option को closed कर देंगे तो आपके फोन में spam calls आने के chance बहुत Less हो जाएंगे।
हर अननोन नंबर को कर सकते हैं ब्लॉक
आपके पास हर unknown number को ब्लॉक करने का भी ऑप्शन होता है। इसके लिए आपके phone में true caller ऐप्प download होना जरूरी होता है।
इसके बाद आओ true caller पर जाकर setting options में नो unknown calls पर क्लिक करना है। इसके बाद जब भी आपको कोई unknown number से फोन करेगा तो वो automatic block हो जाएगा।