मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के असाध्य रोग की मरीज को इलाज हेतु सौंपा एक का चेक
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के असाध्य रोग की मरीज श्रीमती रोयलेन होरो ( ग्राम टेंगरातुकु दारीबेड़ा, थाना जलडेगा, जिला सिमडेगा) को इलाज़ हेतु एक लाख रुपए का चेक सौंपा। श्रीमती रोयलेन के पति श्री संतोष होरो ने चेक प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने बच्ची एवलिन केरकेट्टा की बेहतर चिकित्सा के लिए उसकी माता श्रीमती अंजना केरकेट्टा और पिता श्री प्रमोद केरकेट्टा (ग्राम गोतरा खमन टोली, सिमडेगा) को भी मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया । इस मौके पर विधायक श्री नमन बिक्सल कोनगाड़ी भी मौजूद थे।
बड़ी खबर : बड़ी खबर : दस साल बाद होगी झारखंड में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति,इंतेजार की घड़ी हुई खत्म
Chief Minister Mr. Hemant Soren handed over a check of one lakh rupees to Mrs. Roylen Horo (village Tengratuku Daribeda, police station Jaldega, district Simdega) for treatment of an incurable disease under the Chief Minister’s Critical Illness Scheme. Mr. Santosh Horo, husband of Mrs. Roylen, received the cheque.
The Chief Minister also presented a check of Rs one lakh to the mother of the girl child Evelyn Kerketta and her father Mr. Pramod Kerketta (Village Gotra Khaman Toli, Simdega) for better medical treatment under the Chief Minister’s Critical Illness Scheme. MLA Mr. Naman Bixal Kongadi was also present on this occasion.