WhatsApp पर कोई और नहीं पढ़ पाएगा चैट्स, ऐसे कर सकते हैं लॉक, इन यूजर्स को मिला फीचर

WhatsApp अपने platform पर लगातार new features रिलीज कर रहा है. company ने इस हफ्ते multi device support का feature जोड़ा है. इस feature की मदद से users एक ही WhatsApp Account को कई devices में access कर सकते हैं. वहीं company एक नया feature जोड़ रही है, जिसकी मदद से users अपनी chats को lock कर सकते हैं l
ऐप developers इस platform पर new features जोड़ते रहते हैं, जिससे users को बेहतर experience मिले l platform पर multi device सपोर्ट के बाद quick ही chat lock feature जोड़ा जाएगा. वैसे ये feature फिलहाल कुछ users के लिए Available है l आइए जानते हैं इस feature की Special बातें l
क्या है WhatsApp Lock का नया फीचर?
WaBetaInfo की Report के मुताबिक, कुछ Beta users को new chat lock फीचर मिल रहा है l इस feature की Help से users को whatsapp lock करने की Need नहीं पड़ेगी. वे Only उन chats को lock कर सकते हैं, जो उन्हें Hyde करनी है. इतना ही नहीं lock हुई chat की photos और Video भी automatic download नहीं होंगी l
इससे users की privacy बनी रहेगी. WaBetaInfo ने इस feature का एक screenshot भी share किया है l इसमें whatsapp के Upcoming फीचर को spot किया जा सकता है. इस feature को use करने के लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे l
कैसे लॉक कर सकते हैं कोई चैट?
-
आप अपने WhatsApp को open करे और किसी chat पर जाए l आप चाहें तो individual या फिर group chat, किसी को भी lock कर सकते हैं l
-
यहां आपको उस chat पर जाना है , जिसे आप lock करना चाहते हो उस पर Click करना है l
-
अब users को scrolling down करना होगा, जिसके बाद उन्हें Chat Lock का Option मिल जाएगा l
-
यहां पर Lock This Chat With Fingerprint का Option मिलेगा l इस तरह से आप किसी भी chat को lock कर सकते हैं l
-
whatsapp का ये feature फिलहाल selected बीटा users को मिल रहा है l ये feature stable users तक कब आएगा, इसकी कोई Information नहीं है. reports की मानें तो feature आने वाले दिनों में दूसरे बीटा users तक पहुंचेगा l
Advertisements