चोरों को घर में घुसने से रोकता है ये अनोखा पेंट, जानिए आखिर ये कैसे काम करते हैं?

Non Drying Paint: लोग day and night कड़ी Hard work करके अपनी खून-पसीने की earnings से अपने dreams का घर बनवाते हैं l Home बन जाने के बाद अगला Work होता है l उसे Beautiful से paint से रंगना l
Market में जब आप paint खरीदने जाते हैं, तो आपने अलग-अलग तरह के paints के बारे में heard होगा l Nowadays बहुत advance paint आने लगे हैं l कुछ companies दावा करती हैं कि उनका paint बारिश से भी Bad नहीं होगा, तो कुछ Sunlight में भी last रहने का Claim करती हैं l
But, आज हम आपको इन Different from all एक ऐसे अनोखे paint के बारे में बताने जा रहे हैं l जो burglars को आपके घर में to penetrate नहीं देता है l
क्या काम करता है पेंट?
इस paint को एंटी क्लाइंबिंग पेंट कहा जाता है l आप सोच रहे होंगे कि भला कोई paint चोर को घर में penetrate से कैसे Stop कर सकता है। In fact, अगर आप इस paint से अपने घर की the walls को color देते हैं, तो कोई भी boundary wall पार करके घर के अंदर नहीं जा सकेगा l आमतौर चोर दीवारों को फांदकर ही घर में Admission होता है, but इस पेंट की coating चोर को Inside घुसने से रोकती है l
चोर नहीं लांघ पाते दीवार
In fact, इस paint की खासियत यह है कि अगर इसे एक बार walls पर लगाया जाता है, तो इसकी 3mm thick layer कम से कम 3 Year तक drying up ही नहीं है l ऐसे में अगर कोई भी इस paint से रंगी wall पर climb की कोशिश करता है, तो उसके हाथ-पैर slipped जाते हैं l
नहीं सूखती इसकी लेयर
Heat हो या Cold, इस paint के लेयर दोनों ही Season में wet रहती है l देखने में यह paint किसी आम paint की ही तरह दिखता है और shiny लगता है l But, चोरों को नहीं पता कि इसके नीचे की layer wet ही रहती है l
चोरों का दुश्मन है यह पेंट
आज भी यह पेंट World में कई जगह stores पर बिकता है l इस paint को लगाने के बाद अगर Thief दीवार पर climb की Effort करता है, तो उसके Hand और Feet में paint लग जाता है और वो slipped भी जाता है l इस paint के Cause न सिर्फ उन्हें Injury लग जाती है, Rather उन्हें पकड़ने में भी Easy हो जाती है l
1.8 मीटर से 2.4 मीटर की ऊंचाई पर किया जाता है इस्तेमाल
जो कोई भी अपने Home की walls पर यह paint लगाता है, वो साथ में एक warning board भी लगा देता है l इस paint को Skin पर से weed out बहुत DIfficulty हो जाता है. इस पेंट को लेकर सलाह दी जाती है कि इसे 1.8 meter से 2.4 meter की Height पर ही used करना चाहिए, जिससे की Common लोगो को pain न हो l