CTET सफल पारा शिक्षकों की बैठक ,लिया गया कई महत्वपूर्ण निर्णय

Join Us On

CTET सफल पारा शिक्षकों की बैठक ,लिया गया कई महत्वपूर्ण निर्णय

CTET

रविवार को CTET सफल सहायक अध्यापक संप्रति पारा शिक्षकों की एक अहम बैठक गोल्फ ग्राउंड धनबाद में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी बैजनाथ कुमार सिंह जी ने किया , संचालन नरेश कुमार दास ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया गया कि विगत 20 साल से कार्यरत सहायक अध्यापक संप्रति पारा शिक्षक जो प्रशिक्षित के साथ-साथ CTET उत्तीर्ण हुए है ।




Advertisements

शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के सभी शर्तों का अनुपालन करती है इसलिए JTET सफल सहायक अध्यापक व CTET सफल अध्यापक को अविलंब झारखंड सरकार वेतनमान दे। साथ ही गंभीर आरोप लगाया कि झारखंड सरकार के पदाधिकारी के द्वारा पारा शिक्षक सेवा शर्त नियमावली में JTET , CTET दोनों को समान लाभ देने की बात लिखी हुई थी।




जिसमें शिक्षा सचिव , शिक्षा मंत्री , परियोजना निदेशक का भी हस्ताक्षर है लेकिन राज्य के सीटेट पारा शिक्षकों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से रातों-रात नियमावली में CTET को हटा दिया गया।

ज्ञात हो कि अभी CTET में झारखंड के क्षेत्रीय भाषा उर्दू , बांग्ला, हिंदी , संस्कृत इत्यादि को भी शामिल कर लिया गया है।




अतएव मुख्यमंत्री जी अभिलंब सीटेट सहायक अध्यापक सम्प्रति पारा शिक्षक को जे टेट के समतुल्य सेवा शर्त नियमावली में जोड़ते हुए सभी लाभ दिया जाए , अन्यथा जोरदार आंदोलन करने के लिए हम सभी बाध्य होंगे , बैठक में मुख्य रूप से जगरनाथ मरांडी , आशा किरण , विक्रम केसरी , पुनीता देवी , इम्तियाज अंसारी , इब्राहिम अंसारी , निर्मल महतो आदि शामिल हुए।




Advertisements

बड़ी खबर : बड़ी खबर : दस साल बाद होगी झारखंड में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति,इंतेजार की घड़ी हुई खत्म




x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']