Search
Close this search box.

कोई ट्रैक नहीं कर पाएगा मोबाइल, सेफ रहेगी पर्सनल इन्‍फॉर्मेशन, बस फोन में करनी होगी छोटी-सी सेटिंग

Join Us On

कोई ट्रैक नहीं कर पाएगा मोबाइल, सेफ रहेगी पर्सनल इन्‍फॉर्मेशन, बस फोन में करनी होगी छोटी-सी सेटिंग

कोई ट्रैक नहीं कर पाएगा मोबाइल, सेफ रहेगी पर्सनल इन्‍फॉर्मेशन, बस फोन में करनी होगी छोटी-सी सेटिंग

Airplane मोड को on कर आप अपने फोन की tracking को Stop कर सकते हैं l अगर आपको जरा भी Doubt होता है कि आपका phone track किया जा रहा है तो Airplane mode on कर दीजिए l




इसके on होते ही आपके फोन से Call और Internet का कनेक्‍शन कट जाएगा और tracking करने की प्रकिया भी Close हो जाएगी l थोड़ी देर बाद इसे हटा सकते हैं l  ऐसा करने से Mobile की tracking रुक जाएगी और track again करने के लिए companies या hackers को फिर से पूरी प्रक्रिया repeat पड़ेगी

 

location setting को off करके भी आप अपने Phone को track होने से बचा सकते हैं l आप Phone में GPS tracking को ऑफ कर दीजिए, जिससे आपके Phone की tracking रुक जाएगी l गूगल, apple और Samsung सहित सभी स्‍टोर में GPS फंक्‍शन के जरिये आपके Phone की tracking होती रहती है l 

 

Android फोन में app drawer खोलकर setting में जाएं और Location को select कर Google Location Settings में इंटर करें l  इसके बाद Location Reporting और Location History को off कर दीजिए l आप Delete Location History के जरिये पुरानी tracking डाटा को भी End कर सकते हैं  l

 

वर्चुअल Private नेटवर्क (VPN) का used करके भी आप अपने Mobile को track होने से saved सकते है l VPN के जरिये आपके फोन की security बढ़ जाती है l Although, इसके जरिये Phone की passive ट्रैकिंग पर Stop लगाना possible नहीं होता है l 

 

Google सर्च engine का used तो सभी करते हैं l Google आपके find की Process को track करता है और आपकी likes dislikes का data companies को देता है l इससे बचने के लिए iOS मोबाइल में Onion ब्राउजर download करके तब search engine का used करें, जबकि Android phone में Tor ब्राउजर download कर उसका used करें l 




 

play store से कोई भी app download करते ही ट्रैकिंग की Permission मांगता है l  आप हर app पर इस तरह की permission को block कर दें l अगर आपने पहले से ही app download कर रखा है तो कुछ setting के जरिये tracking को off कर सकते हैं l  Android फोन में setting में जाकर लोकेशन को select कीजिए l 

 

Phone को tracking से save  का सुरक्षित तरीका updates को install करना भी है l  आप अपने मोबाइल में latest ऑपरेटिंग system को install करें. usually पर updates फोन के बग को End करने और उसकी security को बढ़ाने के लिए होते हैं l therefore इस एक काम से भी आपका phone tracking के प्रति ज्‍यादा Safe हो सकता 




 

इन सबके साथ आपको यह Attention जरूर रखना चाहिए कि आखिर play store से किस ऐप को download कर रहे हैं l  कई free app आपका Data चुराकर कंपनियों को बेचते हैं और एक तरह से Data broker की तरह काम करते हैं l संभव हो तो अपने फोन में mobile version के स्‍थान पर web version का इस्‍तेमाल करें l 

 

 





Read also: SBI Specialist Officers Cadre SCO Recruitment 2023 Apply Online for 217 Post

Slide Up
x

Leave a Comment