CRPF में दरोगा की निकली वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई,

CRPF में दरोगा की निकली वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई,

Join Us On

CRPF में दरोगा की निकली वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई,

CRPF में दरोगा की निकली वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई,

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में दरोगा की भर्ती यानि कि सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए वैकेंसी आई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें कल से अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी हो चुकी है । इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक तरह की पूरी डिटेल नीचे दी गई है।




CRPF Recruitment 2023: यदि आप सरकारी नौकरी का इन्तजार कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police) ने सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी की है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police) रिक्रूटमेंट 2023 के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 212 पदों पर भर्ती निकली है।

आवेदन के साथ उम्मीदवारों को 200 रुपये के शुल्क भी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना पड़ेगा। हालांकि सीआरपीएफ ने एएसआइ पदों के लिए 100 रुपये ही आवेदन शुल्क देने होंगे। रिक्रूटमेंट 2023 के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 212 पदों पर योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।




सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई से 21 मई 2023 तक आप भर सकेंगे।

सीआरपीएफ एसआई एवं एआईएसआई भर्ती 2023 की ये है आवेदन तिथि ?

सेंट्रल रिजर्व पुलिस (सेंट्रल रिजर्व पुलिस) में सब इंस्पेक्टर एव सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 मई से शुरू होंगे और 21 मई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।

सीआरपीएफ एसआई एवं एएसआई भर्ती 2023 के लिए ये है कुल पोस्ट




सीआरसीआर भर्ती में सब इंस्पेक्टर रेडियो रजिस्ट्रार का 19 पद, सब इंस्पेक्टर क्रिप्टो के साथ पोस्ट सब इंस्पेक्टर टेक्निकल का 7 पद, सब इंस्पेक्टर सिविल का 20 पद, पर्यवेक्षक सब इंस्पेक्टर टेक्निकल का 146 पद, सभी पर्यवेक्षक ड्राफ्ट्समैन का 15 पद शामिल हैं।

सीआरपीएफ एसआई एवं एएसआई भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा

सीआरपीसी के कर्मचारियों की भर्ती 2023 में सभी इंस्पेक्टरों के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 21 साल से लेकर 30 साल तक रखा गया है। जबकि सभी इंस्पेक्टर पद के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष तक मांगी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 21 मई 2023 के आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा, प्रॉक्सी को सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।




योग्यता

POST EDUCATIONAL QUALIFICATIONS
Sub-Inspector(RO) Bachelor degree or equivalent from a recognized University with Mathematics, Physics, or Computer Science as subjects.
Sub-Inspector

(Crypto)

Bachelor degree or equivalent from a recognized University with Mathematics and Physics as subjects.
Sub-Inspector (Technical) B.E./B.Tech or Equivalent in Electronics Telecommunication or Computer Science as main subject Or or

Qualified Associate Member of the Institution of Engineers or Institution of Electronics and Telecommunication Engineers.

Sub-Inspector (Civil) (Male only) Intermediate with three years diploma in Civil Engineering from a equivalent. recognized Board/Institution or University or
Assistant Sub-

Inspector (Technical)

Essential

10 th Class pass from recognized Board with three years diploma in Radio Engineering or Electronics or Computers, from a recognized Institute.

Or

BSc. Degree with Physics, Chemistry and Mathematics from a recognized University.

Desirable

Preference shall be given to persons having training in Software or Hardware computers.

Assistant Sub- Inspector (Draughtsman) Pass in Matric with English, General Science and Mathematics from a recognized board with three years diploma in Draughtsman Course (Civil/ Mechanical Engineering) from a Govt. recognized Polytechnic.

सीआरपीएफ भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाये।

2. उसके बाद आप होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक कर आगे बढ़े

3. फिर आप सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 पर क्लिक कर आगे बढ़े

4. उसके बाद फॉर्म मांगे गए संबंधित दस्तावेज को अपलोड करें।




5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी प्राप्त करें।

6. अपना निर्धारित आवेदन आवेदन पत्र भरें एवं अपना आवेदन प्राप्त करें।

7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आप आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित अवश्य रखें।

Noti

बड़ी खबर : झारखंड के 203 कस्तूरबा में एक माह में बड़ी संख्या में शिक्षक नियुक्ति , सरकार का आदेश जारी




x

Leave a Comment