JAC Result 2023: मैट्रिक परीक्षा देखकर शिक्षक हैरान,उतर की जगह लिखा गानों का मुखड़ा और अंतरा
JAC 10th 12th Result 2023 date जल्द ही घोषित होगी। अभी उतर पुस्तिकाओं की जांच चल रही है। उत्तरपुस्तिकाओं को जांच करते हुए शिक्षक भी हैरान हैं।
धनबाद जिला में भी मैट्रिक के लिए दो और इंटर की कॉपियों की जांच के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं । कॉपियों की जांच के लिए यहां लगभग 500 परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति हुई है। प्रत्येक प्रतिदिन 70 कॉपियों का जांच कर रहे हैं।
उतर में गोरी गोरी चुनरी ___ सहित कई गाने
जहां कॉपी में छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों के उत्तर के जगह पर कई गानों का मुखड़ा व अंतरा लिख कर उतर दिया है । जिसमें गोरी तोरी चुनरी… सहित अन्य गाने शामिल हैं। कई छात्रों ने तो उत्तर की जगह पर प्रश्नपत्र के निर्देश को ही कॉपी कर दिया है। मूल्यांकन केंद्र पर कॉपियों की जांच कर रहे परीक्षकों के बीच यह मामला इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है।
दर्जनों परीक्षकों ने विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों में नहीं दिया योगदान
इधर मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की जांच के लिए प्रतिनियुक्त किए गए दर्जनों परीक्षकों ने विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों में योगदान नहीं दी है। परीक्षकों ने भी स्थानीय विभाग को दिए गए आवेदन में कई समस्याए बताते हुए अपने आवेदन में कहा कि मुझे पिछले महीना डेंगू हुआ था। तबीयत खराब रहती है। टेम्पो से आने-जाने में बहुत असुविधा होगा।
पिछले साल मैट्रिक कॉपी की जांच के लिए सवारी गाड़ी से आने-जाने में भी असुविधा हुई थी। स्कूल आने-जाने में मुझे कम असुविधा होगा। इसके अलावा कई शिक्षकों ने अस्वस्थ रहने के कारण मेडिकल रिपोर्ट दी है। मामले में डीईओ भूतनाथ रजवार ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से विभाग को 33 आवेदन मिला है। ऐसे परीक्षकों की सूची तैयार करवाया जा रहा है।
बड़ी खबर : झारखंड के 203 कस्तूरबा में एक माह में बड़ी संख्या में शिक्षक नियुक्ति , सरकार का आदेश जारी