शिक्षा सचिव कल करेंगे इस जिले के शिक्षकों की उपस्थिति का मॉनिटरिंग, वीडियो कॉल से भी कर रहे मॉनिटरिंग

शिक्षा व विद्यालय के गतिविधियों को सुधारने को लेकर लगातार एक्टिव हैं। शिक्षा सचिव के रवि कुमार स्वयं कई स्कूलों का निरीक्षण कर चुके हैं। अब उन्होंने सीधे स्कूलों को vedio कॉल कर जानकारी मांग रहे हैं और बच्चों से भी सीधे सवाल जवाब कर रहे हैं।
गत दिनों शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने कोडरमा जिला के सतगंवा के टेहरी मध्य विद्यालय के सीधे स्कूल में vedio call कर बच्चों की दी गई मध्यान भोजन की थाली को देखा तो गड़बड़ी पकड़ा गया। शिक्षा सचिव ने थाली देखी और पूछा इसमें अंडा कहाँ है। इस पर शिक्षक ने जवाब दिया बाजार से मंगवाया जा रहा है।
इस पर शिक्षक ने जवाब दिया कि बाजार से मंगवाने भेजे है।
Advertisements
इस पर शिक्षा सचिव ने कड़ी फटकार लगाई और वहीं मध्याह्न भोजन में गबन का मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मंसूर अंसारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। और संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण भी मांगा।
शनिवार को करेंगे शिक्षकों की उपस्तिथि का मॉनिटरिंग
शनिवार को शिक्षा सचिव चतरा जिले के शिक्षकों की उपस्थिति का मॉनिटरिंग करेंगे। इसकी जानकारी सभी शिक्षकों को जिला द्वारा सूचित किया गया है और सभी शिक्षको को ई विद्यावाहिनी द्वारा अनिवार्य रूप से बायोमैट्रीक उपस्तिथि दर्ज करने को कहा गया है।
कई शिक्षकों का नहीं बन रहा उपस्तिथि , हो रहे परेशान
इधर ई विद्या वाहिनी को नए वर्जन में कन्वर्ट किया गया है। जिसके बाद से कई शिक्षकों को परेशानी झेलना पड़ रहा है। कई शिक्षको का उपस्तिथि ई विद्या वाहिनी में मोबाइल से नहीं बन पा रहा है। बतादे कि ई विद्या वाहिनी के नए व्रजन से मैन्युअल का ऑप्शन को हटा दिया गया है।
नए वर्जन में बायोमैट्रिक ही बन रहा है और एक मोबाइल से एक ही शिक्षक का ही उपस्तिथि बन रहा है। जिन शिक्षकों का उपस्तिथि नहीं बन रहा है उन्हें वेतन और मानदेय कटने का डर सता रहा है। शिक्षकों ने जल्द ही इसे ठीक करवाने की मांग कर रहे हैं।
बड़ी खबर : झारखंड के 203 कस्तूरबा में एक माह में बड़ी संख्या में शिक्षक नियुक्ति , सरकार का आदेश जारी
Advertisements