Search
Close this search box.

Private Company में Job कैसे पाए – प्राइवेट नौकरी चाहिए, कैसे मिलेगी

Join Us On

Private Company में Job कैसे पाए – प्राइवेट नौकरी चाहिए, कैसे मिलेगी

Private Company में Job कैसे पाए – प्राइवेट नौकरी चाहिए, कैसे मिलेगी




 

Government Job के लिए हमें बहुत hard work भी करना होता है और कई बार तो Hard work करने के बाद भी Government Job लगना DIfficulty होता है।  

 

इसका एक ही Measure है की आप Government Job के साथ-साथ private job की भी Preparation करे जिससे होगा यह की अगर आपकी Government Job नहीं लगती है तो आपको Private में compnay में easily से job मिल जाएगी l 




 

private job में हमें competition भी बहुत कम मिलता है l इस कारण हमारे बहुत ज्यादा chance होते है की हमे job मिल जाए. इसके साथ private job हमे Unemployed होने से भी बचा लेती है l 

 

तो चलिए आज हम जानेंगे की आप Private Company Me Job Kaise Paye या private job कैसे मिलेगी .आगर आप सिर्फ 10th पास है तो आपको job कैसे मिल सकती है. अगर आप 12th पास है तो आपको private company में job कैसे मिल सकती है l 

 

Private Company Me Job Kaise Paye

private company में job qकरने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक Field में Graduation करना होगा l Graduation करने के बाद आपको बहुत सारी private company job पर रख लेती है. For this आपको ज्यादा Worried भी नहीं होना पड़ता l 




 

Then आप private job के लिए कोई सी भी एक Skill को अच्छे से learn कर ले l Skills सिखने पर आपको job करने में easily  मिल जाएगा l  इसके लिए आप उस Skill का कोई Course भी कर सकते है. जिससे आपको उस skill का अच्छा knowledge हो जायेगा l  skill learn से आप अगर एक Fresher भी है तो भी आपको बहुत easily से Job मिल जाती है l 

 

जब आप private company में resume भेजेंगे तब आपको एक Interview के लिए बुला लिया जाता है l इसके लिए आपको कोई Exams देने की भी Need नहीं होती है l इसमें सिर्फ आपकी education को देखा जाता है और अप कितना learn है l इसके हिसाब से आपको job पर रखा जाता है. जिसके बाद आप इस कंपनी में अपना Interview देकर job को कर सकते है l 

 

जब आप job करने लग जाते है तो आपको इस job में Exprience मिलने लग जाता है l  तब आपकी salary भी increase होने लगती है l  Starting में हो सकता है की आपको कम salary मिले पर जब आपके पास experience होगा तो आपकी salary जरुर बढ़ जायगी l 





 

Private Job Kaise Dhundhe

private job आप बहुत ही आसानी से find सकते है इसके लिए आपको ज्यादा Worried नहीं होना पड़ेगा l आपको बस किसी private company में job को Search करने के लिए Google Jobs Platform का used करना है l 

 

आप इसमें अपनी Field के नाम को Branch दे और अपनी Location को Select कर ले, जिसके बाद आपके सामने उस Field की Vacancy निकल कर आ जाएगी जिन पर आप apply कर सकते है l

 

आप Linkedin की मदद से भी बहुत आसानी से job को Search कर सकते है l  आपको linkedin पर job को Search करने के लिए सबसे पहले इस पर अपना account बनाना होगा l  account बनाने के बाद आपको उसके जॉब के Option पर चले जाना है l linkedin पर account बनाने के लिए अप हमारी  सकते है l 

 

वहा पर आप अपनी Field की job को उसकी Location का filter लगा कर बहुत ही आसानी से Search कर सकते है l आप Search करने के बाद उसमे apply भी कर सकते है l 

 

आप Indeed जैसे Job Platform का भी Support ले सकते है l Indeed पर भी आपको बहुत ही आसानी से job मिल सकती है और आप Indeed से ही उन jobs पर apply भी कर सकते है l 




 

इसके अलावा आप private companies की Official Website को भी Follow कर सकते है l कंपनिया अपने Requirement को अपनी Website पर डाल देती है, जहाँ पर आप apply कर सकते है  l 

 

आप ऊपर दिए गये सभी methods में से किसी भी एक तरीके का use कर के अपने लिए job को Search कर सकते है. आप चाहे तो सभी methods का used करके job को Search कर सकते है l 

 

Read also: Government of Jharkhand : बेरोजगार युवाओ के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण , जल्दी करें आवेदन नहीं तो सीट हो जाएगी Full




Slide Up
x

Leave a Comment