Bisleri Agency Business Idea : बिसलेरी का एजेंसी लेकर कमाए लाखों, जानिए डीलरशिप की प्रक्रिया
Bisleri Agency Business Idea : अगर आपको Business करना है, और एक अच्छे Business आइडिया की search में है तो एक News आपके लिए है। हम इस Article में आज एक ऐसे Business की बात कर रहे है जिससे आप millions की earnings कर सकते है।
यह business idea है बिसलेरी company की एजेंसी का। bisleri एक नामी packaged water विक्रेता है, जिसकी Market में काफी नाम और भरोसा है। चलिए हम जानते है की आप इसकी की agency कैसे ले सकते है और इसके लिए Other जरूरी notifications ।
(Bisleri Agency Business Idea) डीलरशिप कैसे प्राप्त करे?
bisleri company की dealership लेना काफी आसान है, मगर dealership लेने के पहले आप कुछ Necessary बातों का ध्यान रखे। किसी भी business को Start करने से पहले आप market Research कर ले, क्या आप जो business करने जा रहे है उसकी Market में Need है भी की नहीं? मार्केट Research के बाद आपको अपने product की अच्छी Information हो जाएगी।
Then आप यह देख ले की आपको इससे Wholesale करना चाहते है या फिर retailer बनना चाहते है। इसके बाद ही distributorship के लिए आवेदन करे।market research के बाद आपको अपने product की अच्छी Information हो जाएगी।
Bisleri Agency Business Ideaआपको bisleri की dealership लेने के लिए आपके पास enough जगह होनी चाहिए। आपके बाद एक Godown, बॉटल Store करने के लिए Place होनी चाहिए। कुल मिलाकर आपको पास 3000 square feet की nearby की Place होनी चाहिए।