CTET 2023 : CBSE ने जारी किया सीटीईटी जुलाई का नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू ,ये है योग्यता समेत खास बातें

CTET EXAM 2023 का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन ऑफलाइन होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा

Join Us On

CTET 2023 : CBSE ने जारी किया सीटीईटी जुलाई का नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू ,ये है योग्यता समेत खास बाते

 

CTET 2023 : CBSE ने जारी किया सीटीईटी जुलाई का नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू ,ये है योग्यता समेत खास बातें

 

CTET July 2023 Registration : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी ( CTET ) जुलाई 2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जुलाई सत्र में शामिल होना चाहते हैं वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।




पहले आओ और पहले पाओ

परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ व पहले पाओ के आधार पर होगा। यदि उम्मीदवार की अपनी पसंद के शहर में एग्जाम सिटी चाहिए तो उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना ही जल्द से जल्द आवेदन करना पड़ेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शहर का चुनाव सीटीईटी जुलाई 2023 आवेदन के समय ही करना होगा ।




गौरतलब हो कि सीबीएसई हर साल में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई एवं दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित करती है।

सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होंगे। जबकि पेपर-2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।




आवेदन फीस

जनरल व ओबीसी : पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 1000 रुपये, दोनों पेपरों के लिए – 1200 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग : पेपर-1 या पेपर-2 के लिए – 500 रुपये, दोनों पेपरों के लिए – 600 रुपये

आवेदन का डायरेक्ट लिंक : ctet.nic.in

सीटीईटी दिसंबर 2022 में लगभग 9.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए थे। पेपर-1 में 17,04,282 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए थे जिसमें से 14,22,959 परीक्षा में बैठे एवं इनमें से 5,79,844 पास हुए। पेपर 2 में 15,39,464 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए थे जिसमें से 12,76,071 परीक्षा में बैठे एवं इनमें से 3,76,025 पास हुए। सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित हुई थी।

योग्यता

सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना जरुरी है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत जरूरी है।




सीटीईटी की मान्यता अब आजीवन के लिए केंद्र ने कर दी गई है।

क्या है सीटीईटी पेपर-1

(पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता (CTET Paper-1 Eligibility ) – 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन होना जरूरी है

या

50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय नेतृत्व में
या
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन)
या
50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड

क्या है सीटीईटी पेपर-2 (छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper-1 पात्रता)

ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन

या

50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड




या

50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय बी.ईआई.एड या

50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/ B.Sc.Ed या B.A.Ed / B.Sc.Ed।

या

50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)

CTET जुलाई 2023 के लिए आवेदन कैसे करें :

सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाये – Home पेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई 2023
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़े

– एक नया पेज खुलगा जहां उम्मीदवारों को पहले अपना पंजीकरण कराना पड़ेगा

फिर एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें एवं आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

सबमिट पर क्लिक करें एवं कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।




आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास अवश्य रखनी चाहिए

बड़ी खबर : झारखंड सरकार रोजगार भर्ती कैम्प : 250 पदों में भर्ती, सभी जिले के अभ्यर्थी के लिए नौकरी का अच्छा मौका



x

Leave a Comment