झारखंड के 203 कस्तूरबा में एक माह में बड़ी संख्या में शिक्षक नियुक्ति , सरकार का आदेश जारी
झारखंड के 203 कस्तूरबा बालिका विद्यालय में एक महीने के अंदर शिक्षक की नियुक्ति करने का निर्देश शिक्षा सचिव के. रवि कुमार के द्वारा दी गई है। यह निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया ।
निर्देश में कहा गया है कि एक महीने के अंदर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में 265 शिक्षिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करें। सचिव ने अब तक नियुक्ति पूरी नहीं होने पर क्षोभ ब्यक्त किया। बतादें कि झारखंड के 203 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में शिक्षिकाओं के 1015 पद स्वीकृत हैं और 265 रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है।
चयन प्रक्रिया जारी
गौरतलब हो कि सभी जिलों में शिक्षिकाओं के चयन के लिए आवेदन मंगाए जा चुके हैं पर उनकी जांच में काफी समय लग रहा है।
एक माह के अंदर नियुक्त करने का नीर्देश
सभी जिलों को शिक्षा सचिव ने निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन जिलों में शिक्षिकाओं के चयन के लिए आवेदन ले लिए गए हैं, उनका चयन एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाए। यानि कि मई माह के अंदर शिक्षिकाओं की नियुक्ति हो जाएगी।