हजारीबाग में साइबर ठगों ने युवक के खाते से ऐसे उड़ाए 53 हज़ार 950 रुपये

हजारीबाग
जिले के टाटीझरिया के एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने हज़ारों रुपए उड़ा लिए । साइबर ठगों ने युवक के बैंक खाते से 53 हज़ार 950 रुपये उड़ा लिए ।
Advertisements
इस सम्बंध में केसडा निवासी कालीप्रसाद महतो पिता भुनेश्वर महतो ने टाटीझरिया थाना में शिकायत दर्ज किया है।
साइबर ठगों ने ऐसे उड़ाए पैसे
कालीप्रसाद ने बताया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग की थी। सामान पसंद ना आने के बाद रिटर्न करने के लिए उसने गूगल का सहारा लिया और कंपनी का नंबर ढूंढने लगा कि कब मेरा पैसा रिटर्न आएगा। संपर्क करने के बाद सायबर शातिरों ने 8709550021 मोबाइल नंबर पर 2 रुपये फोनपे करने के लिए कहा और मोबाईल फोन में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कराकर केवाईसी के नाम पर उसका पूरा डिटेल लिया।
इसके बाद उसके एसबीआई शाखा के खाते से 53 हजार और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 950 रुपये उडा लिए गए।
हजारीबाग में साइबर
HAZARIBAGH
वायरल वीडियो के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुलाई झारखंड कैबिनेट की बैठक
Advertisements
बड़ी खबर : झारखंड सरकार रोजगार भर्ती कैम्प : 250 पदों में भर्ती, सभी जिले के अभ्यर्थी के लिए नौकरी का अच्छा मौका