कहीं आपके घर का WiFi रात में भी तो ऑन नहीं रहता…जानिए कितना खतरनाक है ये

इंसान इस time कई ऐसी things से घिरा हुआ है, जो उसे दिखती तो नहीं हैं But उसके लिए काफी Dangerous मानी जाती हैं l Wi-Fi भी इन्हीं में से एक है l In fact, संचार Arrangement और Technique ने लोगों को जितनी benefits दी हैं, उससे कहीं More उनके Health को Harm पहुंचाया है l Wi-Fi भी कुछ ऐसा ही करता है l लेकिन इससे saved जा सकता है, especially से तब जब इसका used आप ना कर रहे हों l
बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ढेर सारी बीमारी
बेहतर connectivity और तेज internet speed के लिए हम घर में Wi-Fi तो लगवा लेते हैं, But उसकी वजह से जो Dangerous तरंगे आपके आसपास होती हैं…आप उससे कितBranchना Sick हो सकते हैं क्या आपको पता है l
Wi-Fi से निकलने वाली electromagnet तरंगे आपकी Health पर बुरा Impact डाल सकती हैं l In fact वाईफाई के router से कई तरह की radiation waves निकलती हैं जो आपको depression, अनिद्रा और high blood pressure जैसी diseases दे सकती हैं l
वाईफाई से कौन कौन सी बीमारियां हो सकती हैं
वाई-फाई कीelectromagnet तरंगे और Internet का ज्यादा उपयोग आपकी नींद पर भी असर डालता है l इससे insomnia की Problem पैदा हो सकती है l वाई-फाई की Radiation वेव्स हमें Mental तौर पर Affected करती हैं l यहां तक की Internet के अत्यधिक used से लोगों की स्मरण Power पर बुरा Impact पड़ रहा है l इससे Alzheimer’s की समस्या हो रही है l
इससे कैसे बचें
आज के Time में better connectivity और तेज internet speed सभी को चाहिए और without उसके आपके कई Work नहीं हो सकते l Although, इनके bad effects से avoid के लिए हम इनका उपयोग Limited कर सकते हैं. जब तर Need हो तभी तक इन्हें on रखें l
Effort करें की रात को सोते जाते वक्त वाईफाई को बंद कर दें l ऐसा कर के ना सिर्फ आप रेडिएशन वेव्स और electromagnet तरंगों से खुद को will save, बल्कि Electricity का भी Savings करेंगे l