JSSC ने पंचायत सचिव नियुक्ति को लेकर जारी किया नया नोटिफिकेशन

Join Us On

JSSC ने पंचायत सचिव नियुक्ति को लेकर जारी किया नया नोटिफिकेशन

JSSC ने पंचायत सचिव नियुक्ति को लेकर जारी किया नया नोटिफिकेशन

JSSC ने पंचायत सचिव नियुक्ति को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 01/2017 एवं 02 / 2017 द्वारा प्रकाशित इंटरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के अन्तर्गत पंचायत सचिव पद का आंशिक परीक्षाफल दिनांक 09.04.2023 को प्रकाशित किया गया था।




Advertisements

उक्त प्रकाशित परीक्षाफल के अन्तर्गत सफल अभ्यर्थियों के जिला आवंटन के क्रम में कतिपय त्रुटियाँ पाये जाने की अवस्था में उक्त में अपेक्षित संशोधन के फलस्वरूप संबंधित अभ्यर्थियों का संशोधित जिला आवंटन निम्नवत् प्रकाशित किया जाता है। अभ्यर्थियों का संशोधित जिला आवंटन कर प्रकाशित की गई है। उन्हें उसे जिला में ड्यूटी मिलेगी। JSSC द्वारा जारी संशोधित लिस्ट में पंचायत सचिव के 317 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।

 

बतादें कि कुछ दिन पूर्व ही 1633 सफल उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया था। उसमें 317 अभ्यर्थियों के जिलों को संशोधित किया गया है।




List के लिए Download button पर जाए

Noti

क्योंकि की गई जिलों को संशोधित

रिजल्ट प्रकाशन के दौरान ही सभी सफल अभ्यर्थियों का जिला भी आवंटित कर दिया गया था पर जिला आवंटन में कुछ त्रुटि पायी गयी थी। जिस कारण से आयोग को 317 लोगों का जिला बदल कर पुनः संशोधित सूची जारी करना पड़ा। आयोग ने कहा है कि शेष सफल उम्मीदवारों का जिला आवंटन पूर्व की तरह यथावत ही रहेगा।




Advertisements

2017 में हूई थी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने बहाली का दिया था निर्देश

बतादे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग एवं राज्य सरकार हरकत में आयी और इस साल जनवरी में 1542 सफल पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की पहली सूची जारी की थी। जेएसएससी द्वारा वर्ष 2017 में इंटर स्तरीय 3088 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हुई थी और सितंबर 2019 में लगभग 5000 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन हुआ था। तब से लेकर आज तक पत्रों का सत्यापन जारी था। और अभ्यर्थी अंतिम मेघा सूची का इंतजार कर रहे थे।

परीक्षा फल के वांछित प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर तीन अभ्यर्थियों का सूची लम्बित




सफल चयनित अभ्यर्थियों में से आयोग ने तीन अभ्यर्थी लक्ष्मी बाला, रुबी कुमारी और शिप्रा समद्दार को लम्बित सूची में रखा है।
आयोग के अनुसार इन अभ्यर्थियों की रिक्ति सहित परीक्षा फल वांछित प्रमाण पत्र नहीं मिले । जिसके कारण उन्हें लंबित की सूची में रखा गया।

झारखंड सरकार रोजगार भर्ती कैम्प : 250 पदों में भर्ती, सभी जिले के अभ्यर्थी के लिए नौकरी का अच्छा मौका



Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']