झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता सहित 20 से अधिक प्रस्ताओ पर लग सकती है मुहर

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने जा रहा है। कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता चार फीसद बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगनी लगभग तय है। महंगाई भत्ता एक जनवरी से प्रभाव करने संबंधित प्रस्ताव वित्त विभाग ने कैबिनेट को भेजा दिया है। इसके अलावा भी करीब 20 से अधिक प्रस्तावों को स्वीकृति मिल सकती है।
सूत्रों के मुताबिक राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों, राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षण कार्यों को सूचारू रूप से चलाने के लिए स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर कार्यरत आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक-व्याख्याता के मानदेय बढ़ोतरी के साथ गेस्ट फैकल्टी की सेवा के संबंध में निर्णय लिया जा सकता है।
Advertisements
दूसरी ओर राज्य के विश्वद्यिलायों में स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों का मानदेय बढोत्तरी किया जा सकता है साथ ही झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर नियमित-बैकलॉग नियुक्ति तक पैनल का अवधि विस्तार करने पर फैसला मुमकिन है।
अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र के मानक प्रपत्र में संशोधन करने के संबंध में निर्णय लिया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग में संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मियों की संविदा राशि के संबंध में प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसके अलावा विभिन्न संवर्गों की नियुक्ति नियमावलियों में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।
Advertisements