आनेवाले पांच दिनों के दौरान तेज हवा और गरज के साथ होगी बारिश , मौसम विभाग का एलर्ट

Join Us On

आनेवाले पांच दिनों के दौरान तेज हवा और गरज के साथ होगी बारिश , मौसम विभाग का एलर्ट

आनेवाले पांच दिनों के दौरान तेज हवा और गरज के साथ होगी बारिश , मौसम विभाग का एलर्ट


/>

झारखंड के बदलते मौसम से प्री मानसून गतिविधि ने फिर से जोर पकड़ लिया है। इससे प्री मानसून बारिश अच्छी होने लगा है। रांची के मौसम केन्द्र में दर्ज एक मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक 98 मिमी बारिश हो चुकी है। यह पिछले अन्य वर्षों की तुलना में सिर्फ 2020 की प्री मानसून बारिश से ही कम है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड में ऐसा मौसम अभी जारी रहेगा। आनेवाले पांच दिनों के दौरान तेज हवा एवं गरज के साथ बारिश होगी। 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है।




Advertisements

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कई हिस्सों में बारिश भी हुई। सबसे अधिक बारिश चक्रधरपुर में 19 मिमी दर्ज हुई। चाईबासा में 17.1 मिमी, रांची में 9.2 मिमी, जमशेदपुर में 7.8 मिमी के साथ खूंटी, गुमला, तोरपा आदि अन्य स्थानों पर हल्की वर्षा हुआ है ।

बुधवार को तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान गोड्डा का 38.3 डिग्री रहा। उसके बाद रांची का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री एवं न्यूनतम 19.2 डिग्री दर्ज किया गया।




वज्रपात से दो लोग गंभीर रूप से घायल

इधर सिल्ली के बड़ा चांगड़ु गांव में वज्रपात से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। एक बैल की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे गांव के मकर महतो (52) एवं साईनाथ महतो (48) अपने खेतों का काम निपटा कर घर लौट रहे थे। हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने लगे। वह बारिश से बचने के लिए गांव के ही कालीचरण मुंडा के निर्माणाधीन भवन में रुक गए। इसी क्रम में पास में वज्रपात हो गया और इससे रसोराज महतो का एक बैल भी चपेट में आ गया, जिससे बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सिंहपुर अस्पताल मुरी लाया गया है, जहां इनका प्राथमिक उपचार की जा रही है।




सिल्ली वनरक्षी गौतम बोस ने कहा कि घायल मकर महतो हाथी भगाओ दल का सक्रिय सदस्य रहा है ।

बड़ी खबर : झारखंड सरकार रोजगार भर्ती कैम्प : 250 पदों में भर्ती, सभी जिले के अभ्यर्थी के लिए नौकरी का अच्छा मौका



Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']