Jharkhand अटल मुहल्ला क्लीनिक संचालित हेतु होगा इंटरव्यू , विज्ञप्ति जारी

कार्यालय असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, देवघर द्वारा आम सूचना जारी की गई है।
Advertisements
सूचना में कहा गया है कि अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड रांची के पत्रांक- 1024 (MD) दिनांक 18-09-2019 एवं पत्रांक 128 (MD) दिनांक 15-01-2022 के आलोक में देवघर जिले के शहरी क्षेत्र देवघर एवं मधुपुर में संचालित अटल मुहल्ला क्लीनिक के संचालन हेतु चिकित्सकों की सेवा प्राप्त करने हेतु सूचीबद्ध किया जाना है।
चिकित्सकों को सूचीबद्ध करने हेतु दिनांक 06.05.2023 को पूर्वाह्न 11.30 बजे को Walk in Interview. निर्धारित किया गया है।
इच्छुक निजी चिकित्सकों से निम्नांकित शर्तों के अधीन आवेदन आमंत्रित की गई है।
चिकित्सकों को सूचीबद्ध करने हेतु दिनांक 06.05.2023 को पूर्वाह्न 11.30 बजे को Walk in Interview. निर्धारित किया गया है।
इच्छुक निजी चिकित्सकों से निम्नांकित शर्तों के अधीन आवेदन आमंत्रित की गई है।
Advertisements
इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 06.05.2023 को पूर्वाह्न 11.30 बजे Walk in Interview के लिए अपना बायो डाटा, सभी मूल प्रमाण पत्र एवं दो सेट छाया प्रति के साथ सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष, राजकुमारी कुष्ठाश्रम कैम्पस, देवघर में उपस्थित होंगे जहाँ उनका इंटरव्यू होगा।” width=”1029″ height=”477″ />
इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 06.05.2023 को पूर्वाह्न 11.30 बजे Walk in Interview के लिए अपना बायो डाटा, सभी मूल प्रमाण पत्र एवं दो सेट छाया प्रति के साथ सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष, राजकुमारी कुष्ठाश्रम कैम्पस, देवघर में उपस्थित होंगे जहाँ उनका इंटरव्यू होगा।
बड़ी खबर : झारखंड के डाक विभाग में 1170 युवाओं की भर्ती,हर 5 किलोमीटर में खुलेगा शाखा
Jharkhand अटल मुहल्ला
Advertisements