झारखंड में कोरोना विस्फोट : इन स्कूलों के 148 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

Join Us On

झारखंड में कोरोना विस्फोट : विभिन्न स्कूलों के 148 छात्रा कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना विस्फोट : विभिन्न स्कूलों के 148 छात्रा कोरोना पॉजिटिव





कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, चाकुलिया में सोमवार को कोरोना संक्रमित छात्राओं की पुष्टि के बाद उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा सभी आवासीय विद्यालयों में सघन कोरोना जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।

इन विद्यालयों के 148 बच्चे मीले कोरोना पॉजिटिव

दिनांक 25 अप्रैल को सिविल सर्जन के नेतृत्व में चलाए गए कोरोना जांच अभियान में अबतक केजीबीवी चाकुलिया में कुल 69, केजीबीवी डुमरिया में 14, केजीबीवी पोटका में 10, तथा केजीबीवी जमशेदपुर में 55, कुल 148 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।




सभी छात्राओं को स्कूल में ही कोरोना प्रोटोकॉल के साथ आइसोलेट किया गया है। साथ ही स्कूलों को पूरी तरह से आज सैनिटाइज भी कराया गया।

उपायुक्त के निदेशानुसार सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने सभी आवासीय विद्यालयों वार्डन, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ वर्चुअल बैठक कर कोविड19 के सभी दिशा निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया । कोरोना संक्रमितों के खान पान, दवा आदि से संबंधित सभी जानकारी दी गई।




उपायुक्त द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, व स्कूल कॉलेज में कोरोना जांच अभियान चलाने का निदेश दिया गया है ताकि कोरोना के प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके तथा संभावितों को चिन्हित कर ससमय उनका उचित देखभाल, उपचार शुरू किया जा सके।

झारखंड में कोरोना विस्फोट

बड़ी खबर :झारखंड के डाक विभाग में 1170 युवाओं की भर्ती,हर 5 किलोमीटर में खुलेगा शाखा




x

Leave a Comment