झारखंड के मंत्री का अश्लील वीडियो वाली महिला आई सामने , खोल दिया सबकुछ
झारखंड के मंत्री का अश्लील वीडियो वाली महिला सामने आ गई है। महिला ने पूरे प्रकरण की गहन जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
महिला ने यह भी बताया कि मंत्री को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानती और ना ही उनसे कभी मिली हूँ। महिला ने इस पूरे प्रकरण को साजिश बताया है।
महिला ने रखा अपना पक्ष
महिला ने एक मिनट से भी कम समय में अपने पक्ष को रखते हुए एक वीडियो जारी की है। vedio में महिला ने कहा कि “मैं नौकरी करती हूं।और शादीशुदा और 3 बच्चों की मां है। इस प्रकरण से मेरा पूरा परिवार गहरे सदमे में है। ज्ञात हो कि रविवार देर रात सोशल मीडिया में हुए एक वीडियो वायरल में कथित तौर पर मंत्री बन्ना गुप्ता एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं।
महिला ने वीडियो में ये भी कहा
महिला ने आगे बताया कि मेरा फोटो एडिट किया गया है। मैं मंत्री बन्न गुप्ता को न ही जानती हूं और ना ही कभी मिली हूं। फोटो, वीडियो या वॉइस कॉल में मैं अपने पति के साथ चैट कर रही थी। ये वीडियो एडिट किया गया है। और बहुत बड़ी साजिश की गई है। मेरे वीडियो का मिसयूज हुआ है। मैं प्रशासन से इस प्रकरण की जांच की मांग करती हूं। प्रशासन, इस वीडियो के पीछे जो लोग भी शामिल हैं उन्हें सामने लाए। मेरी छवि खराब करने की प्रयास की गई है। “
कांग्रेस की एक और नेता ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया में एक अन्य महिला का भी मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ होने का दावा किया जा रहा था। वह कांग्रेस युवा नेता आरुषी नंदन थीं। आरुषी ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर किए जाने पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मेरा चरित्रहनन किया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रही महिला मैं नहीं हूं। मैं बन्ना गुप्ता को भाई मानती हूं और 9 साल से एनएसयूआई के लिए काम करती हूं। मंत्री बन्ना गुप्ता भी मुझे छोटी बहन मानते है। मैंने राखी तक उन्हें बांधी है।
उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या राजनीति में होने की कीमत चुकानी होगी? उन्होंने यह भी कहा कि जिस किसी ने भी उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया है। उनका चरित्रहनन किया है मैं उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेगीं।
सरयू राय ने किया बड़ा दावा,लड़की फर्निचर हाउस में करती हैं काम
विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर बड़ा दावा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का विगत 17 अप्रैल को आधी रात में जिस महिला के साथ अश्लील प्रेमालाप करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, उसे जमशेदपुर की पुलिस सुरक्षा दे। उन्होंने यह भी दावा कि लड़की जमशेदपुर के एक फर्निचर हाउस में work करती है, इसके मालिक बन्ना गुप्ता के साथ समाजवादी पार्टी में थे और फिलहाल बीजेपी में हैं।