JAC BOARD : मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट मई में ,मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू

JAC
BOARD द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परीक्षा 5 अप्रैल को खत्म होने के बाद अब इनके कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य भी शुरू हो चुका है। मैट्रिक में करीब 4 लाख 34 हज़ार और इंटरमीडियट कला , विज्ञान औऱ कामर्स के करीब 3 लाख 34 हज़ार बच्चों के कॉपियों का मुल्यांकन का कार्य रविवार से शुरू हो चुका है।
Advertisements
राज्य के 19 जिलों में बनाए गए 66 केंद्र
राज्य के 19 जिलों में मूल्यांकन कार्य के लिए 66 केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक की कॉपियों की जांच के लिए 35 और इंटर के लिए 31 केंद्र में मुल्यांकन का कार्य रविवार से शुरू हो चुका है।
एक दिन में अधिकतम 70 कॉपियों का मूल्यांकन एक परीक्षक कर सकेंगे। बतादे कि मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा में 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट और 40 अंक की उत्तरपुस्तिका पर ली गयी है। 80 अंक की परीक्षा होने पर एक परीक्षक को एक दिन में अधिकतम 35 कॉपी का मूल्यांकन करना पड़ता था।
परीक्षक केवल उत्तरपुस्तिका पर ली गयी कॉपियों की ही जांच करेंगे , ऐसे में एक दिन में उन्हें अधिकतम 70 कॉपी का ही मूल्यांकन करने को निर्देश दिया गया है। बतादे कि जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा समेत समेत आधा दर्जन से अधिक विषयों के उत्तरपुस्तिका की जांच पूरी हो गयी है। शिक्षक की जिस विषय में नियुक्ति हुई है उसी विषय की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे। इसे सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को सुनिश्चित करने को कहा गया है।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट पहले
मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट JAC पहले जारी करेगा। उसके बाद इंटर कला व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी होगा। मूल्यांकन को लेकर सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशक को आवश्यक दिशा- निर्देश भी गई है। ब्लैक लिस्टेड शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षकों का योगदान मूल्यांकन कार्य में नहीं लेने को कहा गया है। आधिकारियों की माने तो मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट मई के अंतिम सफ्ताह तक आने की संभावना है। वहीं जून के पहले सफ्ताह में इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट आने की संभावना है।
Advertisements
बड़ी खबर : झारखंड के डाक विभाग में 1170 युवाओं की भर्ती,हर 5 किलोमीटर में खुलेगा शाखा