दूसरे सिम को एक्टिव रखने के लिए ये है जबरदस्त प्लान, कीमत 110 रुपये से भी कम, कॉलिंग के साथ डेटा भी मिलेगा

सरकारी telecom कंपनी BSNL अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक prepaid plan उपलब्ध कराती है l ये plan कीमत और benefits दोनों ही मामलों में कमाल के होते हैं l फिलहाल हम आपको company के एक ऐसे plan के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप secondary sim के लिए कर सकते हैं l आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में l
वैसे BSNL लॉन्ग टर्म validity के साथ कई plan offer करता है, जिसमें अच्छे benefits भी दिए जाते हैं l हालांकि, हम यहां company Hindi to English translator के 107 रुपये वाले plan के बारे में बात कर रहे हैं l ये plan limited वॉयस benefits के साथ आता है l
BSNL के 107 रुपये वाले plan में ग्राहकों को लोकल और National calling के लिए 200 मिनट दिए जाते हैं l साथ ही इसमें 3GB high speed data भी दिया जाता है l इस प्रीपेड प्लान में 35 दिन की validity भी मिलती है l
यानी BSNL के इस affordable plan में एक महीने से ज्यादा की validity मिलती है l साथ ही लिमिटेड वॉयस benefits के साथ high speed data भी मिलता है l इतना ही नहीं ग्राहकों को इसमें BSNL ट्यून्स का भी profit दिया जाता है l
इस प्लान के benefits से समझ सकते हैं कि ये plan किसी secondary sim को on रखने के लिए एक अच्छा option है l क्योंकि, इसमें बेसिक benefits शामिल हैं l साथ ही validity भी अच्छी खासी है l
प्रभावी तौर पर देखा जाए तो आपको दूसरे किसी number को active रखने के लिए रोजाना केवल 3 रुपये का ही charge लगता है l आप इस plan को अपने सर्किल के लिए किसी भी third party app से आसानी से चेक कर सकते हैं l