हजारीबाग में यहां मिलती है सबसे स्वादिष्ट स्वीट्स और बैकरी , 25 सालों से बना है विश्वसनीय

हजारीबाग
में ऐसे तो कई मिष्ठान दुकान हैं। जो स्वादिष्ट और बढ़िया सामान के लिए प्रचलित हैं। पर कल्लू चौक स्थित चर्चित प्रतिष्ठान केशरी स्वीट्स एवं बेकरी का कुछ बात ही अलग है। अब यह दुकान नए स्वरूप में ग्राहकों को सेवा देने के लिए तैयार है।
Advertisements
पिछले 25 सालों से ग्राहकों के लिए रहा विश्वनीय
हज़ारीबाग़ शहर के कल्लू चौक स्थित केशरी स्वीट्स एवं बेकरी पिछले 25 सालों से हजारीबाग शहर और आसपास के क्षेत्र के लिए स्वीट्स, बैकरी, चाइनीज फूड और आइसक्रीम के लिए नामचीन स्थानीय प्रतिष्ठान रहा है।
समय की मांग के अनुरूप बदलते दौर के साथ ग्राहकों के समुचित सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतिष्ठान के संचालक ने वर्तमान समय के हिसाब से अपने प्रतिष्ठान को रीमॉडलिंग करके ग्राहकों को नया सौगात दिया है ।
केसरी स्वीट्स एंड बैकरी के संचालक मनोज कुमार केसरी ने बताया की बर्थडे, शादी सहित अन्य विशेष दिनों के केक के कई डेकोरेटिव और मनपसंद आइटम के लिए ऑर्डर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उचित कीमत और गुणवत्त प्रोडक्ट ही हमारा पहचान रहा है और हम अपने पहचान को बरकरार रखने के लिए क्वालिटी और क्वांटिटी से कोई समझौता नहीं करेंगे।
मिठाई के कई बेहतर प्रोडक्ट के साथ हर प्रकार के चाइनीज आइटम, कई प्रकार के आइसक्रीम सहित अन्य कोल्ड ड्रिंग और स्नैक्स का विशाल भंडारण की उपलब्धता है।
प्रतिष्ठान के नए स्वरूप में आने के बाद इसका सौगात ग्राहकों को देने के दौरान प्रतिष्ठान संचालक परिवार ने पूजा- अर्चना किया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद केसरी, अमित कुमार केसरी, दिवाकर प्रसाद केसरी, पप्पू प्रसाद केसरी, सुरेंद्र प्रसाद केसरी, सुनील प्रसाद केसरी, सौरभ प्रसाद केसरी सहित घर के सभी सदस्यों के अलावा हज़ारीबाग़ के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Advertisements
बड़ी खबर : हजारीबाग के बरही में 3 बच्चे की मां प्रेमी के साथ फरार ,