पढ़ाई के साथ कमाई भी,UGC ने जारी किया नया निर्देश, क्लास के साथ कर सकेंगे काम

Join Us On

पढ़ाई के साथ कमाई भी,UGC ने जारी किया नया निर्देश, क्लास के साथ कर सकेंगे काम

पढ़ाई के साथ कमाई भी,UGC ने जारी किया नया निर्देश, क्लास के साथ कर सकेंगे काम


/>

यूजीसी गरीब छात्रों के लिए अच्छी पहल की है। छात्र पढ़ाई के साथ एक माह में 20 दिन और प्रति सप्ताह अधिकतम 20 घंटे काम भी कर सकेंगे। और अपने पढ़ाई का ख़र्च भी आराम से निकाल सकेंगे।

उच्च शिक्षण संस्थानों में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अध्ययन कर रहे छात्रों को आने वाले दिनों में अपने पढ़ाई के साथ कमाई के अवसर मिलेंगे।




Advertisements

घण्टे के हिसाब से मिलेगा मानदेय

UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ) द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को समान अवसर प्रदान करने के लिए आयोग द्वारा दिशानिर्देश जारी की गई है। जारी निर्दर्श के अनुसार काम करने के लिए उन्हें मानदेय घंटे के हिसाब से एकमुश्त राशि के रूप में तय के अनुसार मिलेगी । यह अवधि प्रति महीने 20 दिन और प्रति सप्ताह अधिकतम 20 घंटे तक काम की होगी।




यूजीसी ने बताया कि भुगतान वास्तविक आधार पर किया जाएगा एवं इसके अंतर्गत काम करने का अवसर छात्रों को कक्षा के बाद प्राप्त हो सकेगा। यूजीसी ने बताया कि पढ़ाई के साथ कमाई योजना का मकसद सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए आय अर्जित करने के साथ-साथ कौशल एवं उनके क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करना है।

कुछ सेवाओं की यूजीसी ने बनाई लिस्ट

यूजीसी ने काम करने के अवसर को लेकर कुछ सेवाओं की भी लिस्ट बनाई है। जिसमें शोध परियोजना में कार्य, पुस्तकालय से जुड़े कार्य, डाटा एंट्री, प्रयोगशाला सहायक, कंप्यूटर सेवा आदि का कार्य शामिल है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखकर इस तरह के दिशा-निर्देश तैयार की गई है।





बड़ी खबर : झारखंड शिक्षा परियोजना : कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति महत्वपूर्ण सूचना



Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']