समाहरणालय हजारीबाग अंतर्गत रिक्त पदों को लेकर मांगे गए आवेदन का मेधा सूची जारी, देखें अपना नाम
समाहरणालय हजारीबाग : निदेशक सह सदस्य सचिव (झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण संस्था), महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक- 244 / नियु0 / राज्य / झा.रा.बा.सं.स./ 2020-21 / 363, राँची, दिनांक- 24.06.2022 द्वारा अधिसूचना संख्या 3355 दिनांक 09.08.2017 तथा विभागीय नियुक्ति नियमावली अधिसूचना संख्या- 05/न०व० / ICPS- नियो नियमावली – 575/2015–1835 के आलोक में केन्द्र प्रायोजित मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएँ योजनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण संस्था एवं किशोर न्याय बोर्ड, हजारीबाग में रिक्त पदों के विरुद्ध जिला स्तर पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशन कर योग्य आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित की गई थी।
मेधा सूची जारी
विभागीय पत्रों में निहित दिशा-निर्देश एवं प्रकाशित विज्ञापन / सूचना की शर्तों के आलोक में अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन के साथ संलग्न शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रारम्भिक मेधा सूची को तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिला स्तरीय नियुक्ति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार उक्त पदों के लिए तैयार की गई प्रारम्भिक मेघा सूची को हजारीबाग जिला के वेवसाईट www.hazairbag.nic.in पर अपलोड किया गया है। आप नीचे दिए गए लिंक से भी download कर सकते हैं।
29 अप्रैल तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
वेबसाईट पर प्रकाशित प्रारम्भिक मेघा सूची में किसी अभ्यर्थी को यदि कोई आपत्ति हो तो वे अपना लिखित दावा / आपत्ति आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला समाज कल्याण कार्यालय, हजारीबाग में निबंधित डाक अथवा ई-मेल आई०डी० [email protected] के माध्यम से दिनांक 29.04.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं। निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी दावा / आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
बड़ी खबर : कलेक्टर ऑफिस झारखंड भर्ती, सैलरी 10,500/- Bokaro District Recruitment 2023