झारखंड सरकार से टूटी आस तो पारा शिक्षक संघ ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ,संसार छोड़ चुके दोस्त की पत्नी को किया आर्थिक सहयोग

Join Us On

झारखंड सरकार से टूटी आस तो पारा शिक्षक संघ ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ,संसार छोड़ चुके दोस्त की पत्नी को किया आर्थिक सहयोग

झारखंड सरकार से टूटी आस तो पारा शिक्षक संघ ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ,संसार छोड़ चुके दोस्त की पत्नी को किया आर्थिक सहयोग


/>

वर्तमान झारखंड की हेमंत सरकार से पारा शिक्षकों को बड़ी उम्मीद थी पर अब इस सरकार से भी इनका मोह भंग होते नजर आ रहा है। पारा शिक्षकों को भरोसा था हेमन्त सरकार इन्हें अनुकम्पा का लाभ और रिटायरमेंट में एक मुश्त राशि देने के वादा को पूरा करेगी। पर न ही मृत पारा शिक्षकों के परिजनों को अब तक नहीं अनुकम्पा का लाभ मिल पा रहा है । न ही एकमुश्त राशि।

अब झारखंड सरकार से इनकी आस टूटता नजर आ रहा है। अब स्वयं संघ ने ही मदद के लिए हाथ बढ़ाने का बीड़ा उठाया है।




Advertisements

कोरोना काल में निधन पारा शिक्षक के परिजनों को किया आर्थिक सहयोग

बतादे कि कोरोना काल में चौपारण प्रखण्ड के निधन हुए दो सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) स्व भरत प्रसाद दांगी और स्व रामदेव यादव के परिवार को झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ प्रखण्ड इकाई चौपारण के द्वारा शनिवार को 21 – 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग कर मदद के लिए हाथ बढ़ाया ।




पारा शिक्षकों को हेमन्त सरकार से अब भी है बड़ी उम्मीद : दिनेश यादव

इस सम्बंध में सहायक अध्यापक के मीडिया प्रभारी दिनेश यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा पीड़ित परिवार को अगर अनुकम्पा का लाभ मिलता तो, संगठन को अपनी ओर से चंदा करके यह आर्थिक सहयोग करने के लिए बिडा नहीं उठाना पड़ता। शिक्षा विभाग को चाहिए कि, सहायक अध्यापक लम्बे समय से अपनी सेवा दे रहें, तो हमें भी सहायक शिक्षकों के तरह ही समानांतर का अधिकार देकर दु:ख के घड़ी में जरूर पिडित परिवार के साथ दे।

इस दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष रामावतार प्रजापति, सचिव सीताराम यादव, राज्य सदस्य सुधीर कुमार कौशल, मिडिया प्रभारी दिनेश यादव, मनोज कुमार, अशोक कुमार यादव, गणेश प्रसाद साव, संजय यादव, बलदेव साव, भुनेश्वर प्रसाद यादव, रवि रंजन वर्मा, मनोज कुमार सिंह, उदित प्रसाद, विजय प्रसाद, सत्येंद्र कुमार पाण्डेय, अजय यादव, शंभू शरण राणा सहित दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।




Advertisements

बड़ी खबर : झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, टाटा स्टील में अप्रेंटिस ट्रेनिंग का ऐसे करें अप्लाई

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button